सोहना के मतदाताओं ने दिखाया सबसे अधिक उत्साह

मतदान प्रतिशत के मामले में गुरुग्राम जिला फरीदाबाद के बाद प्रदेश में सबसे फिसड्डी साबित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:30 AM (IST)
सोहना के मतदाताओं ने दिखाया सबसे अधिक उत्साह
सोहना के मतदाताओं ने दिखाया सबसे अधिक उत्साह

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को हुए मतदान में गुरुग्राम जिले का मतदान फीसद हर किसी के लिए चौंकाने वाला रहा है। सोहना विस क्षेत्र की बात की जाए तो यहां जिले में सबसे अधिक 71.65 फीसद मतदान हुआ है। वहीं गुड़गांव विस क्षेत्र का मतदान फीसद सबसे फिसड्डी रहा। यहां मतदान मात्र 52.36 फीसद रहा। पूरे जिले की बात की जाए तो मत फीसद 59.54 रहा, जो फरीदाबाद (57.02 फीसद) के बाद पूरे प्रदेश में सबसे कम है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि गुरुग्राम जिले के चारों विस क्षेत्र में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 12,05,075 है। इनमें से सिर्फ 7,17,628 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। कम मतदान से जिला प्रशासन से लेकर चुनाव आयोग तक हैरान है। अधिक से अधिक मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था। इसका भी लोगों पर कोई खास असर नहीं हुआ। पॉश एरिया के मतदाताओं की बात की जाए तो लगातार छुट्टियों को देखते हुए बहुत से लोग बाहर चले गए। यही कारण रहा है कि शहर के वीआइपी क्षेत्रों में मतदान फीसद काफी कम रहा।

- विस क्षेत्र- कुल मतदान- पुरुष मतदाता- महिला मतदाता- ट्रांसजेंडर- कुल मतदान फीसद

पटौदी 136745-75655-61088-02- 62.30

बादशाहपुर 227857-125644-102213-00- 57.60

गुड़गांव 189072-104737-84334-01- 52.36

सोहना 163954-90444-73510-00- 71.60

(मतदान फीसद शाम मंगलवार 7:00 बजे तक के अपडेट के अनुसार)

chat bot
आपका साथी