साइबर सिटी में कम नहीं हो रहा लुटेरों व झपटमारों का आतंक

साइबर सिटी में लुटेरों व झपटमारों का आतंक कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। रविवार को अलग-अलग थानों में जहां चार मामले दर्ज किए गए वहीं सोमवार को भी एक मामला दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:26 PM (IST)
साइबर सिटी में कम नहीं हो रहा लुटेरों व झपटमारों का आतंक
साइबर सिटी में कम नहीं हो रहा लुटेरों व झपटमारों का आतंक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: साइबर सिटी में लुटेरों व झपटमारों का आतंक कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। रविवार को अलग-अलग थानों में जहां चार मामले दर्ज किए गए वहीं सोमवार को भी एक मामला दर्ज किया गया। सेक्टर-50 एवं सेक्टर-56 थाना इलाके में दो दिनों के दौरान दो-दो मामले दर्ज किए गए। झपटमार अधिकतर बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं। खासकर जब वे टहल रहे होते हैं। इसे देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीमों ने सक्रियता बढ़ा दी है, लेकिन फिर भी बदमाश बेकाबू ही दिख रहे हैं। सेक्टर-50 थाना इलाके में हुई वारदात: सेक्टर-49 निवासी संघमित्रा बिश्नोई शनिवार सुबह अपने पति के साथ टहल रही थीं। उसी दौरान एक युवक पहुंचा। जब तक वह कुछ समझते तब तक उसने चेन झपट ली। आगे उसका साथी बाइक पर बैठा था। फिर दोनों एक साथ फरार हो गए। बाइक इतनी तेजी से भगा ले गए कि वह नंबर नहीं देख पाईं। इधर, सोहना के वार्ड नंबर-21 निवासी रुपाली अग्रवाल रविवार को परिवार के साथ सेक्टर-49 इलाके में डिनर करने के लिए पहुंची थीं। डिनर करने के बाद वह जैसे ही अपनी कार के पास पहुंचीं, वैसे ही बाइक सवार दो युवक पीछे से पहुंचे और चेन झपटकर फरार हो गए। झपटमारी के दौरान लाकेट वहीं पर टूट कर गिर गया था। सेक्टर-56 थाना इलाके में हुई वारदात: सेक्टर-57 निवासी जीवी बालाचंद्रा अपनी पत्नी व बेटी के साथ हांगकांग मार्केट में रविवार रात खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही वह बाजार से खरीदारी करके बाहर पहुंचे वैसे ही एक युवक पीछे से पहुंचा और उनकी पत्नी की चेन झपटकर फरार हो गया। इधर, सुशांत लोक-दो निवासी कपिल सोमवार सुबह इलाके में ही टहल रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक पहुंचे। दोनों उनसे पता पूछने लगे। मना करके जैसे ही वह आगे बढ़े वैसे ही युवक उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। इस महीने 14 दिनों के भीतर 15 वारदात

एक जून: लक्ष्मण विहार इलाके में महिला से चेन की झपटमारी

एक जून: सेक्टर-50 थाना इलाके में थ्री व्हीलर व मोबाइल लूट

दो जून: आरडी सिटी इलाके से चार लाख रुपये की लूट

दो जून: निर्वाणा कंट्री इलाके में बुजुर्ग से चेन की झपटमारी

छह जून: सेक्टर-49 इलाके में मीट शाप से 22 हजार रुपये की लूट

सात जून: कैब में मारपीट कर कारोबारी से 2,58,00 रुपये की लूट

नौ जून: बिलासपुर चौक के नजदीक से मारपीट कर कार लूट

11 जून: सेक्टर-65 इलाके में सिक्योरिटी गार्ड से मोबाइल फोन की झपटमारी

12 जून: गांव भोंडसी निवासी सोमदत्त से कैब में 35 हजार रुपये की लूट

12 जून: सेक्टर-पांच इलाके में पार्क के नजदीक महिला से चेन की झपटमारी

13 जून: कासन रोड स्थित एटीएम के नजदीक महिला से 10 हजार की झपटमारी

लुटेरों व झपटमारों पर लगाम कसने के ऊपर जोर दिया जा रहा है। कई बदमाश पकड़े भी जा चुके हैं। क्राइम ब्रांच की सभी टीमें विभिन्न इलाकों में सक्रिय है।

-प्रीतपाल, सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम), गुरुग्राम

chat bot
आपका साथी