हथियार के बल पर बैंक के पास लूट, कार भी ले भागे बदमाश

चार हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार दोपहर सेक्टर-1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:54 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:42 PM (IST)
हथियार के बल पर बैंक के पास  लूट, कार भी ले भागे बदमाश
हथियार के बल पर बैंक के पास लूट, कार भी ले भागे बदमाश

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: चार हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार दोपहर सेक्टर-18 इलाके में कार सहित लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस मोके पर पहुंची। चारों तरफ नाकेबंदी की गई लेकिन बदमाशों का कुछ भी पता नहीं चला। हालांकि पुलिस की नाकेबंदी से घबराकर बदमाश पालम विहार इलाके में कार छोड़ गए। इस वजह से वारदात के कुछ ही देर बाद कार बरामद कर ली गई। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर सेक्टर-18 थाना पुलिस ने आरोपितों की तलाश तेज कर दी है। क्राइम ब्रांच की सेक्टर-17 एवं पालम विहार सहित कई टीमें भी जांच में जुट गई हैं।

दिल्ली के खानपुर निवासी प्रेम कुमार सेक्टर-18 स्थित लेक फारेस्ट वाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कैशियर की नौकरी करते हैं। वह सोमवार दोपहर कंपनी की टोयोटा इटियोस से इलाके में ही आइसीआइसीआइ बैंक में 6.86 लाख रुपये जमा कराने जा रहे थे। कार उत्तराखंड के टिहरी जिले के गांव पाली निवासी जितेंद्र सिंह चला रहे थे। दोपहर लगभग सवा तीन बजे जैसे ही कार बैंक के नजदीक पहुंची, चार युवक सामने आ गए। एक के पास हथियार था। एक ने पत्थर उठाकर चालक को मारने की धमकी दी। वह डरकर कार से भाग गए। जिस बदमाश के पास हथियार था उसने हवाई फायरिग करते हुए कैशियर को कार से बाहर कर दिया। इसके बाद सभी कार में बैठे और लेकर फरार हो गए। थाना प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि जैसे ही सूचना मिली वैसे ही सभी नाकों को अलर्ट कर दिया गया। यही वजह रही कि बदमाश कार पालम विहार में छोड़कर भाग गए। जल्द ही सभी गिरफ्त में होंगे।

chat bot
आपका साथी