न्यायालय के फैसले के बाद भी चक्कर काटने को मजबूर बुजुर्ग

सेक्टर चार-सात स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सेवानिवृत अध्यापक शकुंतला कुमारी का बकाया वेतन और एरियर अभी तक नहीं मिल सका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:47 PM (IST)
न्यायालय के फैसले के बाद भी चक्कर काटने को मजबूर बुजुर्ग
न्यायालय के फैसले के बाद भी चक्कर काटने को मजबूर बुजुर्ग

जासं, गुरुग्राम: सेक्टर चार-सात स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सेवानिवृत अध्यापक शकुंतला कुमारी का बकाया वेतन और एरियर अभी तक नहीं मिल सका है। वर्ष 2008 में सेवानिवृत हो चुकी 70 वर्षीय अध्यापिका के पक्ष में उच्च और उच्चतम न्यायालय ने आदेश दे रखे हैं कि बकाया राशि दी जाए। इसके बाद भी शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने इसे कागजी कार्रवाई पूरी नहीं की, जिसके कारण अभी भी शकुंतला कुमारी का बकाया वेतन नहीं मिल सका है। वे अब शिक्षा अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने को विवश हैं। उनका कहना है कि उनकी सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों के सामने अपनी परेशानी रखी, बावजूद इसके उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी