ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का भी परीक्षा परिणाम बेहतर रहा

फरुखनगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का परिणाम सराहनीय रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:53 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का भी परीक्षा परिणाम बेहतर रहा
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का भी परीक्षा परिणाम बेहतर रहा

संवाद सहयोगी, फरुखनगर: सीबीएसई द्वारा कक्षा दसवीं का बुधवार को परिणाम घोषित किया गया। वहीं फरुखनगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का परिणाम सराहनीय रहा। रॉयल पब्लिक स्कूल

रॉयल पब्लिक स्कूल वजीरपुर की अंजली ने 96.8 प्रतिशत, तानिया ने 96.6, स्वास्तिका ने 94.6, दिव्या ने 94.6, तिरपति ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। शिवानी ने 94 प्रतिशत, हर्षा ने 93.8, हर्ष कौशिक ने 93.8, आयुषी राज ने 93.4, नवदीप ने 93.2, चंचल ने 92.8 संस्कार ने 92.8 प्रतिशत, सोनिया ने 92.4, पूनम ने 91.8 तथा भावना ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जबकि सचिन ने 91.8 प्रतिशत, नितिन ने 91.8, नितिन राय ने 91.8 प्रतिशत, हर्ष ने 91, लता ने 90.8, मयंक ने 90.8, मीनाक्षी ने 90, खुशी ने 90 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के चेयरमैन डॉ. विजय चौहान ने बच्चों को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। धनखड़ स्कूल

धनखड़ स्कूल फरुखनगर की भूमिका ने 89.6 प्रतिशत, साहिल ने 86, पायल ने 82.8, पंकज ने 82.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के संचालक धर्मबीर धनखड़ ने बच्चों को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। झंकार इंटरनेशनल स्कूल

झंकार इंटरनेशनल स्कूल बावडा बाकीपुर की खुशी ने 94.4 प्रतिशत, भारती ने 94 प्रतिशत के अलावा आठ बच्चों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है। स्कूल के चेयरमैन कपीश यादव ने बच्चों व अभिभावकों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की व बधाई दी। हिदू राव पब्लिक स्कूल

हिदू राव पब्लिक स्कूल मुशेदपुर के मयंक ने 97.2 प्रतिशत, रितिका ने 93.2, दिवांशु ने 93, सोनम ने 90.8, आशु ने 83.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य जीतराम यादव ने छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल

ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल खेड़ा खुर्मपुर की छात्रा कविता ने 95 प्रतिशत आरजू ने 92 अर्चना ने 90 भावना ने 90 मयंक ने 91 प्रतिशत के अलावा 9 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। स्कूल की प्रिसिपल मंजू डागर ने बच्चों व अभिभावकों को उज्जवल भविष्य की कामना की व सभी को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी