स्कूल में वार्षिक उत्सव मना

स्विस कॉटेज स्कूल अपोजिट सेक्टर-23 में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:17 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 09:04 PM (IST)
स्कूल में वार्षिक उत्सव मना
स्कूल में वार्षिक उत्सव मना

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: स्विस कॉटेज स्कूल, अपोजिट सेक्टर-23 में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्राचार्य सीमा भटनागर ने बताया कि आयोजन में हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ के पूर्व चेयरमैन जीएल शर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और समय के सदुपयोग की सीख दी। प्राचार्य सीमा भटनागर ने स्कूल की गतिविधियों और उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि जीएल शर्मा ने खेल, शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थान पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। वार्षिक उत्सव का विषय 'सत्यम शिवम सुंदरम' रहा। विद्यार्थियों ने गणेश जन्म, कार्तिकेय जन्म, रक्तबीज वध, कालिका तांडव आदि पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी। स्कूल संस्थापक वीरेंद्र डागर, राज डागर और निदेशक अरुण डागर ने विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक और स्टाफ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी