व्यवसाय चलाना चुनौती, पर हार न मानें: जिदल

जेएसपीएल के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद नवीन जिदल ने कहा कि यह सही है कि कोरोना महामारी के दौर में बिजनेस चलाना एक चुनौती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:11 AM (IST)
व्यवसाय चलाना चुनौती, पर हार न मानें: जिदल
व्यवसाय चलाना चुनौती, पर हार न मानें: जिदल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद नवीन जिदल ने कहा कि यह सही है कि कोरोना महामारी के दौर में व्यवसाय चलाना एक चुनौती है, फिर भी हमें हार नहीं माननी चाहिए। व्यवसाय को गति देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहें। जो लोग व्यवसाय बदलने की सोच रहे हैं, उन्हें सभी पहलुओं पर गौर करना चाहिए।

नवीन जिदल ने यह बातें रविवार को वर्तमान स्थिति में उद्योगपतियों के लिए अवसर विषय पर आयोजित एक ऑनलाइन चर्चा के दौरान कहीं। इस चर्चा का आयोजन वैश्य अग्रवाल समाज की ओर से किया गया था। उन्होंने कहा कि बिजनेसमैन को सबसे पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि वह कर्ज कम से कम ले। अगर लिया है तो उसे समय से चुकता करे।

नवीन ने कहा कि चीन ने पूरी दुनिया के कारोबार को तबाह करने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के जनक चीन ने हमारे जवानों की धोखे से हत्या की है। चीन को आर्थिक मार देने का जो कदम भारत सरकार ने उठाए हैं, वह सही हैं।

chat bot
आपका साथी