एटीएम से 31.88 लाख रुपये चोरी किए गए

दिल्ली-जयपुर हाईवे किनारे स्थित गांव नाहरपुर रूपा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से 31.88 लाख रुपये चोरी कर लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:54 PM (IST)
एटीएम से 31.88 लाख रुपये चोरी किए गए
एटीएम से 31.88 लाख रुपये चोरी किए गए

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : दिल्ली-जयपुर हाईवे किनारे स्थित गांव नाहरपुर रूपा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से 31.88 लाख रुपये चोरी कर लिए गए। वारदात को अंजाम शुक्रवार शाम दिया गया। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पेंट डाल दिया जिससे तस्वीर नहीं कैद हो सकी। शनिवार को कैश डालने वाली कंपनी को जब इसका पता चला, तो उनकी ओर से इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट गौरव कुमार बैसला ने बताया कि वह हिटाची पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हैं। कंपनी एटीएम में कैश डालने का काम करती है। शुक्रवार शाम को राइटर कंपनी की गाड़ी जिसका चालक बृजमोहन, सुरक्षा कर्मी उदयवीर और कस्टोडियन कुणाल गुप्ता 32 लाख रुपये लेकर नाहरपुर रूपा स्थित कृष्ण धर्म कांटा के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में रकम डाल कर आए थे। कैश डालने के बाद एक उपभोक्ता की ओर से 12 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन की गई थी। जिसके बाद मशीन के फ्रंट कैमरे में पेंट डाल दिया गया। इस बात की जानकारी एटीएम की देखरेख करने वाली सीएसएस कंपनी के सुपरवाइजर ने दी। सूचना के कुछ देर बाद कंपनी का सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचा, तो उसे एटीएम खुली मिली और उसमें से 31.88 लाख रुपये कैश गायब था। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने बूथ को बंद करा रखा है। सोमवार को फोरेंसिक टीम बुला जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी