कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खोलने की तैयारी

जले में सोमवार से कक्षा छह से आठ तक के सरकारी व निजी स्कूल खुलने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 04:38 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 04:38 PM (IST)
कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खोलने की तैयारी
कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खोलने की तैयारी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : जिले में सोमवार से कक्षा छह से आठ तक के सरकारी व निजी स्कूल खुलने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। स्कूलों के कमरों को सैनिटाइज किया जा रहा है। स्कूल प्राचार्यों का कहना है कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय के निर्देश के अनुसार स्कूल प्रांगण में साफ-सफाई करवाई जा रही है। पीने के पानी की टंकी और शौचालय समेत खेल मैदान में भी सफाई करवाई जा रही है।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव ने बताया कि स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे। प्रतिदिन स्कूल में सुबह दस से डेढ़ बजे तक कक्षाएं लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि निदेशालय के निर्देश के मुताबिक स्कूल आने वाले विद्यार्थी अपनी सामान्य स्वास्थ्य जांच करवाएंगे। जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। चिकित्सक द्वारा इन विद्यार्थियों की निश्शुल्क जांच की जाएगी। चिकित्सक द्वारा दी गई स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। स्कूल गेट पर ही विद्यार्थी के स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट व अभिभावक की लिखित अनुमति देखने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थी के तापमान की जांच की जाएगी। कक्षाओं में भी विद्यार्थियों को शारीरिक दूरी के साथ ही बैठाया जाएगा। विद्यार्थी के स्कूल आने की दैनिक रिपोर्ट तैयार कर एप के जरिए निदेशालय को पहुंचाई जाएगी। किसी भी कक्षा में कोई विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उस कक्षा के पूरे विग को दस दिन के लिए बंद किया जाएगा। अलग-अलग कक्षाओं में दो या उससे अधिक विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो पूरे स्कूल को दस दिन के लिए बंद किया जाएगा और सैनिटाइज करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी