गणतंत्र दिवस समारोहों की धूम

जिले में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर गणतंत्र दिवस समारोहों की धूम रही। विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों ने समां बांधा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:21 PM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोहों की धूम
गणतंत्र दिवस समारोहों की धूम

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर गणतंत्र दिवस समारोहों की धूम रही। विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों ने समां बांधा। इस दौरान ध्वजारोहण के साथ प्रतिभाओं को पुरस्कृत भी किया गया। शाकुंतलम में आनलाइन समारोह

संस्था शाकुंतलम में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया। कोरोना एवं सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आनलाइन ही किया गया। सभी बच्चों ने अपने-अपने घरों से मोबाइल पर ही वीडियो बनाए और 'गणतंत्र दिवस' के इस अनुपम कार्यक्रम को एकत्रित कर पटल पर दर्शाया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुकृति सोशल एंड कल्चरल क्लब की अध्यक्ष प्रवेश भीखन रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवानी भार्गव ने किया। वंचितों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

मानेसर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त धीरज कुमार ने वंचित वर्ग के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। गांव शिकोहपुर स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने ही झंडा फहराया किया। राबिन हुड आर्मी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे धीरज कुमार ने यहां सफाई अभियान भी चलाया। इस दौरान संयुक्त आयुक्त धीरज कुमार ने आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया और यहां सफाई व्यवस्था पुख्ता करने का आश्वासन दिया। इस दौरान बच्चों को मिठाई बांटी गई और पैंसिल भी दी गईं। आरडब्ल्यूए ने किया आयोजन

सेक्टर 10ए की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सामुदायिक भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सेवानिवृत्त मेजर जनरल रविद्र सिंह ने तिरंगा फहराया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

सेक्टर 10ए के 10 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें राष्ट्रीय शूटिग स्पर्धा में पदक विजेता अभिमन्यु, राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में विजेता समृद्धि तथा पेंटिग व कला के क्षेत्र में विभिन्न पदक विजेता आद्या रावत तथा मनस्वी को सम्मानित किया गया। सरोज यादव जो कि शौकिया पेंटर हैं, की पेंटिग को सभी ने सराहा। अमेय रावत एनसीआर के पोस्टर प्रतियोगिता विजेता हैं। मुख्य अतिथि रविद्र सिंह ने आरडब्ल्यूए के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कमांडर उदयबीर यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। फरुखनगर में स्कूल में हुआ आयोजन

एसडीएस स्कूल फरुखनगर प्रांगण में 72वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में सुरक्षाकर्मी सेवानिवृत्त फौजी ने तिरंगा फहराया। इस दौरान स्कूल चेयरमैन यतेंद्र यादव ने स्कूल में देश के वीरों के बलिदान पर नमन करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, समूह गान, पिटी, हरियाणवी डांस, राजस्थानी डांस, पंजाबी गिद्दा, फैशन शो के अलावा देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में रीतिका, प्रोमिला, मुकेश, लक्ष्मी ठाकुर, खुशबू, पूजा समेत स्टाफ मौजूद रहा। वार्ड दस में आयोजन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम वार्ड 10 के पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी व पार्षद शीतल बागड़ी ने वार्ड 10 के अंतर्गत अपना एनक्लेव में तिरंगे को फहराकर नमन किया। मंगत राम बागड़ी व शीतल बागड़ी ने सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महापर्व स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए संकल्प लेने का दिन है।

इस दौरान उपस्थित आरडब्लूए अपना एनक्लेव के प्रेसिडेंट विनय सिंह, सेक्रेटरी अंजनी चौधरी, एडवाइजर्स कमेटी, ओपी चौबे, पवन कुमार, अजय सिन्हा, विजय पारिख, मिस्टर खंडेलवाल, अभिषेक मलिक, मिस्टर करमाकर, प्रतिभा सिंह, सीमा चौबे, मिसेज पौलमी, मिसेज करमाकर, मिसेज मीनाक्षी, मिसेज नंदी, मिसेज कविता आदि ने भी राष्ट्रगान में भाग लेते हुए तिरंगे को नमन किया।

खुशी सिंह, इशिता सिंह, विहान सिंह, दीवांशी, चतुर्वेदी, सिया, स्वीट, प्रिया, वांची, दीप, सवी, श्लोक, कार्तिक, हेमंत आदि स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाने के साथ मनोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के साथ उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। नव जन चेतना ने किया आयोजन

स्कूल में झंडा फहराने पहुंचे नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया, इस मौके पर वशिष्ठ कुमार गोयल ने दिल्ली में हुए दंगे पर आक्रोश जताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। इस मौके पर योगेश हिलालपुरिया, निगम पार्षद कुलदीप यादव, एचएसवी ग्लोबल स्कूल प्रबंधक आयुष वत्स, वीरेंद्र वत्स, अतुल बजाज, स्कूल इंचार्ज निरुपमा यादव व अजय शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी