केवी-2 में प्राचार्य कर्मबीर सिंह ने किया ध्वजारोण

सोहना रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय संख्या दो में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 07:24 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 06:01 AM (IST)
केवी-2 में प्राचार्य कर्मबीर सिंह ने किया ध्वजारोण
केवी-2 में प्राचार्य कर्मबीर सिंह ने किया ध्वजारोण

जासं, गुरुग्राम: सोहना रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय संख्या दो में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य कर्मबीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस दिन के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। कहा कि देश की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 में हमारे संविधान को अंगीकार किया था, जबकि 26 जनवरी 1950 को यह संविधान पूरे देश में लागू हुआ था। इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं। इसके लिए 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया था कि 26 जनवरी 1929 को अंग्रेजों की गुलामी के विरुद्ध पूर्ण स्वराज का नारा दिया गया था।

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कमांडर चंद्रकांत कोठारी, कमांडर सुनील दत्त यादव व विग कमांडर टी. किब्बा की उपस्थिति में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर लोगों को प्राचार्य की ओर से देश प्रेम व उसकी सुरक्षा का भी सभी को संदेश दिया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद विद्यार्थियों में मिष्ठान का वितरण भी किया गया।

chat bot
आपका साथी