रामलीला: राम चले वन को, रो पड़े अयोध्यावासी

श्री सनातन धर्म न्यू रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही रामलीला में कैकेयी द्वारा राजा दशरथ से राम को वनवास भेजने वाले वरदान मांगने का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:02 PM (IST)
रामलीला: राम चले वन को, रो पड़े अयोध्यावासी
रामलीला: राम चले वन को, रो पड़े अयोध्यावासी

संवाद सहयोगी, फरुखनगर: श्री सनातन धर्म न्यू रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही रामलीला में कैकेयी द्वारा राजा दशरथ से राम को वनवास भेजने वाले वरदान मांगने का मंचन किया गया। प्रथम दृश्य में कैकई द्वारा राजा दशरथ से भरत को अयोध्या का राजा बनाने व राम को वनवास भेजने का वरदान मांगती हैं, दशरथ द्वारा काफी विनती किए जाने पर भी कैकेयी अपना निर्णय नहीं बदलती।

उधर, श्रीराम अपने पिता व माताओं की आज्ञा लेकर वन की ओर प्रस्थान करने लगते हैं, जिसके बाद लक्ष्मण व सीता भी राजसी वस्त्र त्यागकर श्रीराम के साथ चल पड़ते हैं। इस दौरान अयोध्यावासी एवं दशरथ विलाप करते हैं, माहौल अत्यन्त ही गमगीन हो जाता है। पूरे अयोध्या में सन्नाटा छा जाता है।

रामलीला में राम की भूमिका गौरव चादौलिया, दशरथ हरभगवान, सीता निपुन जैन, कैकेयी संजय सैनी, कौशल्या राकेश, सुमन्त की भूमिका में अजीत यादव ने अभिनय किया। इस दौरान रामलीला प्रधान पवन जैन, निदेशक उमेश कौशिक उर्फ गुड्डू, जियालाल सैनी, मुकेश सोनी, गौरीशंकर, लक्ष्मण कपूर, भगवानदास कपूर, राजेन्द्र कपूर, राकेश कौशिक एवं राजेन्द्र कौशिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी