मलेरिया से बचाव के बताए उपाय

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूंह के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोविद शरण ने डॉक्टर चिरंजी की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी गांवों के सरपंच गणमान्य लोग व अन्य स्टाफ के साथ बैठक मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:21 AM (IST)
मलेरिया से बचाव के बताए उपाय
मलेरिया से बचाव के बताए उपाय

जागरण संवाददाता, नूंह: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूंह के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोविद शरण ने डॉक्टर चिरंजी की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी गांवों के सरपंच, गणमान्य लोग व अन्य स्टाफ के साथ बैठक मीटिग की। इसमें सभी को कोरोना वायरस से फैली महामारी से बचाव व सावधानी के बारे में बताया गया। इसके अलावा सभी को बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। नालियों तथा गड्ढों में भरे पानी में काला तेल डालने की सलाह दी गई, जिससे मच्छरों का लारवा नष्ट हो सके। सभी गणमान्य व्यक्तियों व स्टाफ से गर्भवती महिलाओं को जांच कराने व बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करना सुनिश्चित कहा गया ताकि गर्भवती महिला व शिशु का स्वास्थ्य सही रह सके। सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में सभी को जागरूक किया गया ताकि एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस मौके पर दर्जनभर स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी