उत्तर रेलवे महाप्रबंधक से मेमू ट्रेन चलाने की मांग

पटौदी रोड रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह से दैनिक रेलयात्रियों ने रेवाड़ी-दिल्ली सेक्शन पर विद्युत चालित मेमू ट्रेन चलाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 07:25 PM (IST)
उत्तर रेलवे महाप्रबंधक से मेमू ट्रेन चलाने की मांग
उत्तर रेलवे महाप्रबंधक से मेमू ट्रेन चलाने की मांग

संवाद सहयोगी, हेलीमंडी: पटौदी रोड रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह से दैनिक रेलयात्रियों ने रेवाड़ी-दिल्ली सेक्शन पर जहां विद्युत चालित मेमू ट्रेन चलाने की मांग की वहीं पटौदी रोड रेलवे स्टेशन को लेकर अन्य मांगें भी रखीं। दैनिक रेलयात्री समन्वय समिति रेवाड़ी-दिल्ली सेक्शन के अध्यक्ष पीएल वर्मा, दैनिक रेलयात्री संघ के अध्यक्ष योगेंद्र चौहान तथा महासचिव अनिल खनगवाल ने डीआरएम से कहा कि इस रेलखंड का विद्युतीकरण हुए काफी समय हो चुका है। इस मार्ग पर पिछले पांच वर्ष से चलाई जा रही डीएमयू रेलगाड़ी में एक तो डिब्बे कम हैं, दूसरा उनमें कोई टायलेट भी नहीं है। यही नहीं इस ट्रेन के शीशे तथा सीटें भी टूटी पड़ी हैं।

योगेंद्र चौहान तथा महासचिव अनिल खनगवाल ने बीकानेर एक्सप्रेस का पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने तथा आरओबी से स्टेशन तक रेलवे लाइन के किनारे तक पटरी बिछाने की भी मांग की। इधर, हेलीमंडी नगर पालिका के अध्यक्ष सुरेश यादव ने महाप्रबंधक से मांग की कि बाबा हरदेवा स्थल के पास अंडरपास का निर्माण कराया जाए। नगरपालिका इसका पूरा खर्चा वहन करने को तैयार है। इस पर महाप्रबंधक ने कहा कि वे इस बारे में लिखित में डीआरएम को दें। अंडरपास का निर्माण कुछ ही दिनों में होगा शुरू

दैनिक जागरण से बातचीत में महाप्रबधंक ने डीएमयू के स्थान पर एमईएमयू चलाने की रेलयात्रियों की मांग को लेकर कहा कि वे आज केवल स्टेशन का निरीक्षण करने आए हैं। नई गाड़ी की मांग को लेकर कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। चंडीगढ़ की किसी गाड़ी का पटौदी में ठहराव न होने को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में विचार किया जाएगा। अंडरपास का शुक्रवार को शिलान्यास करने का कार्यक्रम स्थगित करने का क्या कारण रहा, इस सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने आज इसका निरीक्षण किया है। अंडरपास मंजूर हो चुका है। वे शिलान्यास का पत्थर लगाने में विश्वास नहीं रखते। कुछ ही दिनों में इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

डीएमयू रेलगाड़ी के टूटे शीशे एवं सीटें बदलने को लेकर डीआरएम एससी जैन ने कहा कि दो से तीन सप्ताह में टूटे शीशे बदल दिए जाएंगे। इस मौके पर पीसीएसओ सीमा कुमार तथा स्टेशन अधीक्षक युनुस खान सहित रेलवे के कई आला अधिकारी, समाज कल्याण समिति हेलीमंडी के अध्यक्ष राज सिंह चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदीश सिंह, सुरेश भटोटिया, पूर्व पार्षद श्रीपाल चौहान तथा जनक सिंह चौहान सहित अनेक गणामान्य लोग उपस्थित थे। बता दें कि अंडरपास का शिलान्यास पहले 15 नवंबर को किया जाना था। फिर 13 दिसंबर की तिथि निर्धारित कर दी गई थी। चर्चा है कि इसका शिलान्यास केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह संसद सत्र संपन्न होने के बाद करेंगे। बदला दिखा पटौदी स्टेशन का रंग

महाप्रबंधक के दौरे को लेकर पटौदी रोड रेलवे स्टेशन की रंगत बदली हुई मिली। स्टेशन पर न केवल साफ सफाई की स्थिति अच्छी थी अपितु पटरियों तक का रंग रोगन किया गया था। लगभग सभी रेलगाड़ियां समय पर आ-जा रही थीं। रेलवे कर्मचारी वर्दी में थे। गेटमैन को दिया पांच हजार रुपये का पुरस्कार

महाप्रबंधक टीपी सिंह ने जाटौली फाटक पर प्रस्तावित अंडरपास स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने फाटक पर कार्यरत गेटमैन नर्सीलाल मीणा को रेलवे सेफ्टी नियमों का पूरा ज्ञान रखने एवं अच्छा कार्य करने पर पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया। उन्होंने रेलवे द्वारा लगाई गई विभिन्न उपकरणों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

chat bot
आपका साथी