पेंटिग प्रतियोगिता में राहुल प्रथम

राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-14 में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:31 PM (IST)
पेंटिग प्रतियोगिता में राहुल प्रथम
पेंटिग प्रतियोगिता में राहुल प्रथम

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-14 में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर आनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। स्कूल के कला अध्यापक रवींद्र दलाल ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कक्षा छह से आठ तक के 150 विद्यार्थियों ने आनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें कक्षा आठ का छात्र राहुल प्रथम, सायरा द्वितीय और कक्षा सात की छात्रा भावना तृतीय स्थान पर रही। अध्यापक रवींद्र दलाल ने विद्यार्थियों को सरदार पटेल के जीवन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों की सीख देते हुए बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल के सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। स्कूल की मुखिया राजबाला ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस और महर्षि बाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी