सरकार की उपलब्धियों पर तैयार किए गीत

सेक्टर-15 पार्ट-वन स्थित सामुयादिक केंद्र में सूचना जनसंपर्क एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले की कार्यशाला चल रही है। इसके दूसरे दिन मंगलवार को प्रचार अमले द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर गीत तैयार किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 08:02 PM (IST)
सरकार की उपलब्धियों पर तैयार किए गीत
सरकार की उपलब्धियों पर तैयार किए गीत

जासं, गुरुग्राम: सेक्टर-15 पार्ट-वन स्थित सामुदायिक केंद्र में सूचना जनसंपर्क एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले की कार्यशाला चल रही है। कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को प्रचार अमले द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर गीत तैयार किए गए। इन गीतों का कार्यशाला के दौरान कलाकारों ने प्रस्तुत भी किया। इस मौके पर विभाग में नवगठित विशेष प्रचार सेल के चेयरमैन रॉकी मित्तल की मौजूद रहे। सभी प्रस्तुतियों को उन्होंने खूब सराहा। रोहतक मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले करनाल, झज्जर, रोहतक, पानीपत व सोनीपत की विभागीय भजन मंडलियों, खंड प्रचार कार्यकर्ताओं व सूचीबद्ध मंडलियों के लीडर इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। रॉकी मित्तल व राज्य गायक प्रेम सिंह देहाती ने इन मंडलियों का मार्गदर्शन किया और इन्हें प्रशिक्षण भी दिया। अमले ने रॉकी मित्तल के साथ राष्ट्र गीत वंदेमातरम का रिहर्सल भी किया। पर्यावरण एवं जल संरक्षण को लेकर भी गीत कलाकारों द्वारा तैयार किया गया और उन्हें प्रस्तुत भी किया गया।

chat bot
आपका साथी