एचएसएससी के चेयरमैन पर एफआइआर दर्ज करने की मांग

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में ब्राह्मण समुदाय पर टिप्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 May 2018 08:47 PM (IST) Updated:Sat, 12 May 2018 08:47 PM (IST)
एचएसएससी के चेयरमैन पर एफआइआर दर्ज करने की मांग
एचएसएससी के चेयरमैन पर एफआइआर दर्ज करने की मांग

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में ब्राह्मण समुदाय पर टिप्पणी किए जाने को लेकर ब्राह्मण संगठनों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। शनिवार को विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से आयोग के चेयरमैन भारत भूषणभाती सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दी।

पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार की अनुपस्थिति में सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) मनीष सहगल ने शिकायत की कॉपी प्राप्त की। पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे नगर निगम पार्षद अश्वनी शर्मा, कांग्रेस नेता डॉ. मुकेश शर्मा, ब्राह्मण कल्याण मंच के अध्यक्ष डीपी कौशिक, बीपी गौड़, पीडी भारद्वाज, सत्यदेव शर्मा, अरुण कुमार, रूपेश अवस्थी, योगेश कौशिक, अनिल अत्री एवं कर्मवीर कौशिक आदि ने कहा कि आयोग की परीक्षा के माध्यम से पूरे समाज का अपमान किया गया है। इस तरह की भाषा का प्रयोग किसी भी जाति या धर्म के लिए नहीं किया जा सकता है। चेयरमैन सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होने से सख्त संदेश जाएगा। आगे से इस प्रकार की गलती करने की हिम्मत कोई नहीं करेगा। यदि कार्रवाई नहीं की गई तो आज ब्राह्मण समाज के ऊपर टिप्पणी की गई है, कल किसी और समाज के ऊपर टिप्पणी की जाएगी। बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा 10 अप्रैल को ली गई परीक्षा में सवाल में पूछा गया था कि हरियाणा में कौन सा अपशकुन नहीं माना जाता है? इसके जवाब में चार विकल्प दिए गए थे : पहला खाली घड़ा, दूसरा फ्यूल भरा कास्केट, तीसरा काले ब्राह्मण को देखना एवं चौथा ब्राह्मण कन्या को देखना। इनमें से सही जवाब ब्राह्मण कन्या को देखना बताया गया है। मामला सामने आने के बाद आयोग के चेयरमैन माफी मांग चुके हैं लेकिन ब्राह्मण संगठनों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं।

chat bot
आपका साथी