पीटीआइ भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करने पर जताया रोष

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (संबद्ध सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा ) खंड इकाई गुरुग्राम ने राज्य सरकार द्वारा 1983 पीटीआइ की भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करने पर रोष जताया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 05:04 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 05:04 PM (IST)
पीटीआइ भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करने पर जताया रोष
पीटीआइ भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करने पर जताया रोष

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (संबद्ध सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा ) खंड इकाई गुरुग्राम ने राज्य सरकार द्वारा 1983 पीटीआइ (फिजिकल ट्रेनिग इंस्ट्रक्टर) की भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करने पर रोष जताया है। गुरुग्राम इकाई के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी, गुरुग्राम निर्मल श्योराण को सौंपा।

संघ के राज्य उप प्रधान सत्यनारायण यादव ने बताया कि 1983 पीटीआई की सेवाएं समाप्त नहीं की जाएं। इनके 10 वर्षों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए सरकार को कोर्ट में बड़ी बेंच पर पैरवी करनी चाहिए और वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन वापस लेना चाहिए। जो याचिकाकर्ता उस समय रह गए थे, राज्य सरकार उन्हें भी विभाग में जगह दे सकती है, लेकिन सरकार ने ऐसा न करके इन अध्यापकों के पद दोबारा भर्ती के लिए विज्ञापन करवा दिए हैं।

जिला प्रधान सुभाष यादव व जिला सचिव जसविदर शास्त्री ने बताया कि कोविड-19 की विशेष परिस्थितियों में भी अनेक अध्यापकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। संगठन मांग करता है कि उत्पीड़न की सभी कार्यवाहियां समाप्त की जाएं। इसके चलते नूंह में दर्जनों अध्यापकों के विरुद्ध दर्ज एफआईआर वापस ली जाए। शिक्षक बलवीर सिंह एवं मुंशीराम जिनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई है उनके परिवारों को 50-50 लाख रूपये का मुआवजा व उनके परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी का प्रावधान किया जाए।

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ से तरुण, सर्व कर्मचारी संघ के पूर्व जिला प्रधान कवर लाल यादव, बनवारी लाल, वीरेंदर यादव, जगबीर, ललित, सोनू, सुमन, दीपक, माड़ूराम, मनोज कुमार, राजेंदर, रामपाल, रविदर, अनीता यादव, निशा शर्मा, सुरेंदर गुलिया उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी