केंद्र सरकार को मेट्रो की डीपीआर भेजने की तैयारी

जागरण संवाददाता गुरुग्राम पुराने गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार को लेकर केंद्र सरकार के पुराने गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार को लेकर केंद्र सरकार के पास डीपीआर भेजने की तैयारी तेज कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है इस महीने के अंत तक डीपीआर भेज दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 06:37 PM (IST)
केंद्र सरकार को मेट्रो की डीपीआर भेजने की तैयारी
केंद्र सरकार को मेट्रो की डीपीआर भेजने की तैयारी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम

पुराने गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार को लेकर केंद्र सरकार के पास डीपीआर भेजने की तैयारी तेज कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है इस महीने के अंत तक डीपीआर भेज दी जाएगी। मंजूरी मिलते ही जमीनी स्तर पर काम शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा। पिछले कई साल से पुराने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार की मांग चल रही है। अब जाकर इस दिशा में प्रयास तेज हुए हैं। पिछले महीने प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर डीपीआर को मंजूरी दे दी। जमीनी स्तर पर काम तभी शुरू होगा, जब केंद्र सरकार से भी मंजूरी मिल जाएगी। इस दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

काफी हद तक कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है। लोगों की मांग है कि बहुत देर हो चुकी है। अब काम शुरू होना चाहिए। सेक्टर-चार निवासी राजकुमार एवं संजय वर्मा कहते हैं कि मेट्रो विस्तार से ही शहर की तस्वीर बदलेगी। इसके अलावा दूसरा कोई चारा नहीं है। विस्तार में जितनी देरी की जाएगी, उतना ही यातायात का दबाव सड़कों पर बढ़ेगा। इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा। जितना शीघ्र हो, केंद्र सरकार के पास डीपीआर भेजना चाहिए।

इन इलाकों में विकसित होगा कॉरिडोर

हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-6, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर-7, सेक्टर-4, सेक्टर-5, अशोक विहार, सेक्टर-3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-4, उद्योग विहार फेज-5 से आगे साइबर सिटी के सामने रैपिड मेट्रो स्टेशन तक कॉरिडोर विकसित होगा। प्रदेश सरकार से डीपीआर को मंजूरी मिल चुकी है। अब केंद्र सरकार के पास जल्द ही डीपीआर भेजी जाएगी। डीपीआर भेजने से पहले काफी कागजी कार्यवाही करनी पड़ती है। निश्चित रूप से पुराने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार से ही यातायात का दबाव कम होगा। दबाव कम होने से प्रदूषण का स्तर भी कम होगा।

- वीएस कुंडू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण

chat bot
आपका साथी