सोसाइटीवासी बोले, पर्याप्त बिजली या जनरेटर चलाने की मिले छूट

प्रदूषण के मद्देनजर 15 अक्टूबर से जनरेटर चलाने पर पाबंदी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 06:03 PM (IST)
सोसाइटीवासी बोले, पर्याप्त बिजली या जनरेटर चलाने की मिले छूट
सोसाइटीवासी बोले, पर्याप्त बिजली या जनरेटर चलाने की मिले छूट

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : प्रदूषण के मद्देनजर 15 अक्टूबर से जनरेटर चलाने पर पाबंदी के मामले को लेकर ग्रेटर फरीदाबाद रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि पहले तो ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली आपूर्ति दुरुस्त की जाए, यदि बिजली कट लगते हैं तो जनरेटर चलाने की अनुमति दी जाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने इस बाबत उच्च अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है। 15 मार्च तक लागू रहेगा ग्रेप

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को बढ़ते स्तर को देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) की तरफ से 15 अक्टूबर से ग्रेप लागू हो जाएगा जो 15 मार्च तक चलेगा। इसके तहत 15 अक्टूबर से दिल्ली एनसीआर के शहरों में डीजल जनरेटर चलाने पर पाबंदी रहेगी। इससे सबसे अधिक परेशानी उद्योगपतियों और सोसाइटियों में रहने वाले हजारों परिवारों को होगी। क्योंकि लगभग सभी उद्योग डीजल जनरेटर पर निर्भर हैं। बिजली जाने के बाद यदि जनरेटर नहीं चलाए तो लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है। बंद हो जाएंगी लिफ्ट

ग्रेटर फरीदाबाद में 21-21 मंजिल तक की इमारत बनी हुई हैं। इनमें रहने वाले हजारों परिवार रोजाना लिफ्ट का प्रयोग करते हैं। बिजली कट के दौरान लिफ्ट बंद हो जाएगी, ऐसे में बहुमंजिला इमारत में रहने वाले लोग कैसे चढ़ व उतर सकेंगे। इसी को लेकर सोसायटीवासी परेशान हैं।

ग्रेटर फरीदाबाद रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद मिनोचा ने बताया कि वह पर्यावरण संरक्षण चाहते हैं और जनरेटर चलाना कतई नहीं चाहते लेकिन मजबूरी है। उनकी मांग है कि बिजली पूरी मुहैया कराई जाए। कमेटी का होना चाहिए गठन

मिनोचा के अनुसार ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली सप्लाई की निगरानी के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए और बिजली की सुचारू सप्लाई सुनिश्चित की जाए। अगर 10-15 मिनट से अधिक बिजली कट होता है, तो जनरेटर चलाने की छूट दी जाए। अब यह हर साल की समस्या हो गई है, इसलिए इसका स्थाई समाधान होना जरूरी है। ग्रेटर फरीदाबाद में पीएनजी की पाइप लाइन पहुंच चुकी है और सोसायटियों के जनरेटरों को पीएनजी में कनवर्ट किया जा सकता है। इन्हें कनवर्ट करने के लिए सरकार की तरफ से आरडब्ल्यूए को सब्सिडी दी जाए। इस दौरान अवतार गौड़, साकेत रमन भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी