आज व कल बंद रहेंगे सभी स्कूल

प्रदूषण का स्तर फिर से काफी बढ़ने की वजह से गुरुग्राम के साथ ही फरीदाबाद सोनीपत पानीपत एवं झज्जर जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूल दो दिनों तक यानी 14 एवं 15 नवंबर को बंद रहेंगे। इस बारे में शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार देर शाम आदेश जारी कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:21 AM (IST)
आज व कल बंद रहेंगे सभी स्कूल
आज व कल बंद रहेंगे सभी स्कूल

जासं, गुरुग्राम : प्रदूषण का स्तर फिर से काफी बढ़ने की वजह से जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूल दो दिनों तक यानी 14 एवं 15 नवंबर को बंद रहेंगे। इस बारे में शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार देर शाम आदेश जारी कर दिया गया। इस बारे में सभी स्कूलों को सूचना भेज दी गई है। बता दें कि पिछले 15 दिनों से प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। बीच में तीन-चार दिन प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आई थी लेकिन मंगलवार से प्रदूषण का स्तर पर फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। जिला उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश का पालन जिले में हर स्तर पर कराया जाएगा। बच्चों के स्वास्थ्य के ऊपर असर न पड़े, इसे देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फिर से आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी