वायु प्रदूषण में अधिक राहत नहीं

वायु प्रदूषण रविवार को सामान्य पीएम 2.5 के स्तर 50 से अधिक 344 दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:52 PM (IST)
वायु प्रदूषण में अधिक राहत नहीं
वायु प्रदूषण में अधिक राहत नहीं

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम :

वायु प्रदूषण रविवार को सामान्य पीएम 2.5 के स्तर 50 से अधिक 344 दर्ज किया गया। शनिवार को 400 से अधिक दर्ज किया गया था। रविवार को थोड़ा कम हुआ है लेकिन सांस लेने के लायक स्वच्छ हवा नहीं मिली। शहर में लगातार 35वें दिन भी लोगों को सांस लेने के लिए जहरीली हवा मिली। दिन भर वायु प्रदूषण का प्रकोप बना रहा है। अब जल्द राहत मिलती भी नहीं दिख रही है। वाहनों का धुआं और धूल-कण के कारण वायु प्रदूषण अधिक बना हुआ है। दमा मरीजों के लिए सांस लेना मुश्किल बना हुआ है। वहीं स्वस्थ लोगों को भी परेशानी हो रही है।

लगातार अधिक प्रदूषण बना रहने से चर्चा का विषय खूब बना हुआ है और हर कोई परेशान है लेकिन प्रदूषण कम करने पर कोई खास कार्य नहीं हो रहा है। यह हाल उस शहर का है जहां पर सप्ताह में किसी न किसी दिन प्रदेश मुख्यमंत्री आए हुए होते हैं लेकिन शहर में जहरीली हवा किसी को नहीं दिख रही है।

-------

रविवार को शहर में पीएम 2.5 का स्तर ::

विकास सदन - 344

एमआइडी - 337

सेक्टर 51 - 341

टेरी ग्राम - 192

मानेसर- 363

chat bot
आपका साथी