सोमवार को एक्यूआइ फिर पहुंचा 400 पार

शायद इस सीजन में स्वच्छ हवा में सांस लेना गुरुग्राम निवासियों के भाग्य में नहीं है। इस महीने कोई दिन ऐसा नहीं बीता है जिसमें लोगों को सांस लेने में स्वच्छ हवा मिली हो।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:51 PM (IST)
सोमवार को एक्यूआइ फिर पहुंचा 400 पार
सोमवार को एक्यूआइ फिर पहुंचा 400 पार

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शायद इस सीजन में स्वच्छ हवा में सांस लेना गुरुग्राम निवासियों के भाग्य में नहीं है। इस महीने कोई दिन ऐसा नहीं बीता है जिसमें लोगों को सांस लेने में स्वच्छ हवा मिली हो। 29 दिनों में एक-दो दिन को छोड़ दे, तो हर दिन पीएम 2.3 का स्तर (एक्यूआइ) 350 के पार प्रदूषण का स्तर दर्ज किया गया है। नौ दिन ऐसे भी रहे हैं जिसमें पीएम 2.3 का स्तर का स्तर 400 से अधिक दर्ज किया गया।

सोमवार को पीएम 2.3 का स्तर 407 दर्ज किया गया। यह पीएम 2.3 का स्तर 50 से कई गुना अधिक है। सर्दी के सीजन से पहले प्रशासन की तरफ से वायु प्रदूषण को लेकर बड़े दावे किए गए लेकिन वह दावे हवा को जहरीली होने से नहीं रोक सके। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कुलदीप सिंह का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में पचास लाख रुपये से अधिक का जुर्माना अलग कंपनी को किया गया है। जहां पर पर्यावरण मानकों का उलंघन पाया जा रहा है उन पर जुर्माना किया जा रहा है।

कब-कब रहा पीएम 2.5 का स्तर 400 से अधिक:

4 नवंबर - 479

5 नवंबर - 490

6 नवंबर - 489

7 नवंबर - 481

11 नवंबर - 402

12 नवंबर - 442

13 नवंबर - 480

27 नवंबर - 400

29 नवंबर - 410

सोमवार को शहर में पीएम 2.5 का स्तर

विकास सदन- 379

एमआइडी- 394

सेक्टर 51- 415

टेरी ग्राम- 399

मानेसर- 389

chat bot
आपका साथी