प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने बंधवाड़ी लैंडफिल से लिए सैंपल

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के गुरुग्राम कार्यालय की टीम ने बुधवार को बंधवाड़ी लैंडफिल साइट से लीचेट के सैंपल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:11 PM (IST)
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने बंधवाड़ी लैंडफिल से लिए सैंपल
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने बंधवाड़ी लैंडफिल से लिए सैंपल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के गुरुग्राम कार्यालय की टीम ने बुधवार को बंधवाड़ी लैंडफिल (कचरा भराव क्षेत्र) साइट से लीचेट के सैंपल लिए। सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। यहां पर लीचेट (कूड़े से रिसने वाला जहरीला पदार्थ) के वन क्षेत्र में फैलने की शिकायतें कई एनजीओ और सामाजिक संगठनों से मिल रही थी। लीचेट के जमीन में पहुंचने से भूजल भी जहरीला हो रहा है। तीन सदस्यीय टीम ने नगर निगम और कचरा प्रबंधन करने वाली कंपनी इको ग्रीन के अधिकारियों से बातचीत कर लीचेट का सही तरीके से प्रबंधन करने के भी निर्देश दिए। उधर, इको ग्रीन के प्रतिनिधि के मुताबिक लीचेट के ट्रीटमेंट के लिए लैंडफिल साइट पर प्लांट लगा हुआ है। नगर निगम के एसडीओ हितेश दहिया ने बताया कि टीम रूटीन में कई बार यहां से लीचेट के सैंपल लेती है। बता दें कि गुरुग्राम और फरीदाबाद का लगभग 1500 टन कचरा बंधवाड़ी में पहुंच रहा है। कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट स्थापित नहीं लगने व कूड़े का निपटान नहीं होने से यहां पर कई लाख टन कूड़े का पहाड़ बन चुका है। इसको लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भी नगर निगम को फटकार लगा चुका है।

chat bot
आपका साथी