शनिवार को भी सामान्य से ज्यादा रहा प्रदूषण

शहर के लिए स्वच्छ हवा मिलना मुश्किल हो रहा है। पूरा सप्ताह हवा सांस लेने के लायक नहीं रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 05:14 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:39 PM (IST)
शनिवार को भी सामान्य से ज्यादा रहा प्रदूषण
शनिवार को भी सामान्य से ज्यादा रहा प्रदूषण

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर के लिए साफ हवा मिलना मुश्किल हो रहा है। पूरे सप्ताह हवा सांस लेने के लायक नहीं रही। हर दिन वायु प्रदूषण सामान्य से ज्यादा रहा। शनिवार को भी वायु प्रदूषण सामान्य से ज्यादा रहा। सुबह से हर जहरीली हवा बनी रही। सुबह 8 बजे पीएम 2.5 का स्तर 355 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। पूरे दिन वायु प्रदूषण ज्यादा ही रहा।

सेक्टर 17 स्थित एमडीआइ और गांव ग्वाल पहाड़ी स्थित पीएम 2.5 का स्तर 375 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कुलदीप सिंह का कहना है यह वाहनों के कारण है और सड़कों को खाली रखना होगा। क्योंकि हवा नहीं चलने के कारण ज्यादा प्रदूषण हुआ।

पीएम 2.5 का स्तर 0-50 तक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव नहीं डालता है लेकिन ज्यादा स्तर बढ़ने के बाद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। सांस लेने की परेशानी के साथ कई तरह की परेशानी होने लगती है।

सोमवार 189

मंगलवार 249

बुधवार 278

बृहस्पतिवार 343

शुक्रवार 414

शनिवार 375

chat bot
आपका साथी