एनएसजी में चला पौधारोपण अभियान

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के मानेसर स्थित परिसर में रविवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान यहां पर एनएसजी के महानिदेशक अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में बरगद कदम नीम शीशम अमलसात गुलमोहर अशोक इमली और अर्जुन के पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:14 AM (IST)
एनएसजी में चला पौधारोपण अभियान
एनएसजी में चला पौधारोपण अभियान

जासं, गुरुग्राम: नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के मानेसर स्थित परिसर में रविवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान यहां पर एनएसजी के महानिदेशक अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में बरगद, कदम, नीम, शीशम, अमलतास, गुलमोहर, अशोक, इमली और अर्जुन के पौधे लगाए गए। यह पौधारोपण एनएसजी की 312 एकड़ भूमि को हरियाली से परिपूर्ण करने को लेकर चलाया गया। एनएसजी के मानेसर परिसर में जहां पौधारोपण किया है उसमें 50 एकड़ भूमि नौरंगपुर गांव और 104 एकड़ भूमि गांव कोटा खंडेवला के अरावली रेंज में आती है। यह पौधारोपण अभियान वन विभाग के सहयोग से संचालित किया गया।

chat bot
आपका साथी