कम वोल्टेज आने पर किया प्रदर्शन

खंडेवला फीडर के तहत आने वाले पांच गांव के लोगों ने खंडेवला फीडर से जनोला गांव को भी जोड़ने के विरोध में बिजली निगम के पटौदी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:24 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:15 AM (IST)
कम वोल्टेज आने पर किया प्रदर्शन
कम वोल्टेज आने पर किया प्रदर्शन

संस, पटौदी: खंडेवला फीडर के तहत आने वाले पांच गांव के लोगों ने खंडेवला फीडर से जनोला गांव को भी जोड़ने के विरोध में बिजली निगम के पटौदी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। भारतीय किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष मास्टर ओम सिंह के नेतृत्व में दिए गए धरने में विभिन्न वक्ताओं ने आरोप लगाया कि लगभग दस दिन पूर्व बिजली निगम ने उनके फीडर में जनोला गांव को भी जोड़ दिया था परंतु इसके बाद से ही उनके गांवों में बिजली का वोल्टेज इतना कम है कि कोई भी उपकरण नहीं चल पाते हैं। बिजली निगम के जेई का कहना है कि जनोला पटौदी से मात्र दो किलोमीटर है परन्तु उसे जमालपुर 66 केवी स्टेशन से जोड़ा हुआ था, जो काफी दूर पड़ता है। इधर खंडेवला फीडर में काफी कम लोड था। इसलिए जनोला को खंडेवला फीडर से जोड़ दिया गया था। धरने में जनोला के सरपंच पंडित कृष्ण कुमार, वसुंडा गांव सरपंच धनी राम, त्रिपड़ी के सरपंच राकेश, व प्रेम सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी