रिहायशी सेक्टर की सड़कों की मरम्मत नहीं होने से लोग परेशान

आइएमटी मानेसर में हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएसआइआइडीसी) द्वारा विकसित किए गए रिहायशी सेक्टर की सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 05:45 PM (IST)
रिहायशी सेक्टर की सड़कों की मरम्मत नहीं होने से लोग परेशान
रिहायशी सेक्टर की सड़कों की मरम्मत नहीं होने से लोग परेशान

जागरण संवाददाता, मानेसर :

आइएमटी मानेसर में हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएसआइआइडीसी) द्वारा विकसित किए गए रिहायशी सेक्टर की सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। इससे सेक्टर में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में स्थानीय आरडब्ल्यूए की तरफ से कई बार अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मरम्मत के अभाव में सेक्टर की लगभग सभी सड़कों में काफी गड्ढे बने हुए हैं। इससे यहां से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कों में गड्ढे होने से वाहनों को भी काफी नुकसान हो रहा है। पिछले करीब एक साल से सेक्टर की सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है। नगर निगम का गठन होने के बाद लोगों को सुधार की उम्मीद जगी थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सेक्टर एक में रहने वाले लोगों की तरफ से रखरखाव खर्च भी दिया जाता है लेकिन इसका खर्च सेक्टर की सुविधाओं पर नहीं किया जा रहा है। इससे सेक्टर में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष शशि यादव ने बताया कि सेक्टर की सड़कों की मरम्मत करने के लिए हमारी तरफ से कई बार अधिकारियों को लिखा जा चुका है। कई बार अधिकारियों से मुलाकात भी कर चुके हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सेक्टर की सभी सड़कों को ठीक किया जाना चाहिए। इससे लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी और क्षेत्र में प्रदूषण भी कम होगा।

chat bot
आपका साथी