नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त से मिले क्षेत्र के मौजिज लोग

मानेसर में नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त निकिता गहलोत से सोमवार को आसपास के मौजिज लोगों ने मुलाकात कर बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:14 AM (IST)
नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त से मिले क्षेत्र के मौजिज लोग
नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त से मिले क्षेत्र के मौजिज लोग

जागरण संवाददाता, मानेसर: मानेसर में नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त निकिता गहलोत से सोमवार को आसपास के मौजिज लोगों ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। पुलिस उपायुक्त से मिलने पहुंचे लोगों ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं को बताया और इनका समाधान करने की बात कही। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पुलिस क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर कार्य करेगी। उन्होंने सरपंच और मौजिज लोगों से पुलिस का साथ देने की अपील भी की। इस दौरान मौजिज लोगों द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग पर पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है। क्षेत्र में पुलिस नाकों के साथ पीसीआर की गश्त भी बढ़ाई जाएगी। ग्रामीणों और सरपंचों ने भी पुलिस के साथ कार्य करने की बात कही। इस दौरान गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदरलाल यादव, दयाराम चेयरमैन, प्रदीप सरपंच नौरंगपुर, भाजपा मंडलाध्यक्ष देवेंद्र यादव, अजित यादव, कासा बेला सोसायटी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष धर्मबीर यादव समेत काफी लोग मौजूद रहे।

बता दें कि निकिता गहलोत पहले पुलिस उपायुक्त मुख्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं। अब उन्हें मानेसर जोन का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। यहां तैनात रहे दीपक सहारण को पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन नियुक्त किया गया।

chat bot
आपका साथी