नई एक्सप्रेस ट्रेन चलने से यात्रियों को मिलेगा लाभ

देर से ही सही पर रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गुरुग्राम के लोगों को वाया रेवाड़ी भिवानी हिसार व सिरसा जाने के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:51 PM (IST)
नई एक्सप्रेस ट्रेन चलने से यात्रियों को मिलेगा लाभ
नई एक्सप्रेस ट्रेन चलने से यात्रियों को मिलेगा लाभ

संवाद सहयोगी, पटौदी (गुरुग्राम): देर से ही सही पर रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गुरुग्राम के लोगों को वाया रेवाड़ी, भिवानी, हिसार व सिरसा जाने के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। रेलवे की ओर से की गई आधिकारिक घोषणा के मुताबिक नई दिल्ली (तिलक ब्रिज) से हिसार के बीच चलने वाली ट्रेन आठ अगस्त से चलेगी। पहले हरियाणा एक्सप्रेस के नाम से ट्रेन इसी रूट पर चलती थी। वर्ष 2005 में जब मीटर गेज की लाइन को ब्राड गेज में परिवर्तन किया गया तो हरियाणा एक्सप्रेस बंद कर दी गई थी। जिसके बाद से दैनिक रेल यात्री संघ की ओर से इस रूट पर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी। कब कितने बजेगी पहुंचेगी ट्रेन: एक्सप्रेस ट्रेन (04087/ 88) नई दिल्ली (तिलक ब्रिज) से शाम 17:15 पर चलकर नई दिल्ली 17:28, दिल्ली सराय रोहिल्ला 17:43, गुरुग्राम 18:30, पटौदी 18:53, रेवाड़ी 19:35 पर, भिवानी रात 21:35, हिसार रात 22:55, सिरसा 00:50 पर पहुंचेगी। वापस यही ट्रेन सिरसा से रात 02:35 पर चलकर हिसार 3:55, भिवानी 5:10, रेवाड़ी सुबह 7:25, पटौदी 8:13, गुरुग्राम 8:36, दिल्ली के सराय रोहिल्ला 9:21, नई दिल्ली 9:50 व तिलक ब्रिज स्टेशन सुबह 10:15 पर पहुंचेगी। सुविधाजनक रहेगी ट्रेन: दैनिक रेल यात्री समन्वय समिति रेवाड़ी- दिल्ली रेल खंड के अध्यक्ष पीएल वर्मा ने कहा कि इस समय दिल्ली-रेवाड़ी रेल खंड से होकर जाने वाली कोई ट्रेन भिवानी, हिसार व सिरसा नहीं जाती थी। इस ट्रेन के चलने से रेल यात्रियों को जहां भिवानी, हिसार व सिरसा की एक एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई है वहीं दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा रहेगी।

chat bot
आपका साथी