पीएम मोदी के जीवन पर आधारित दो दिवसीय प्रदर्शनी शुरू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित दो दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन भाजपा के जिला कार्यालय पर किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने दीप प्रज्वलित कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:06 PM (IST)
पीएम मोदी के जीवन पर आधारित दो दिवसीय प्रदर्शनी शुरू
पीएम मोदी के जीवन पर आधारित दो दिवसीय प्रदर्शनी शुरू

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित दो दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन भाजपा के जिला कार्यालय पर किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने दीप प्रज्वलित कर किया। भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने ओमप्रकाश धनखड़ का सभी पदाधिकारियों के साथ कार्यालय पहुंचने पर स्वागत किया।

जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने बताया कि भाजपा के विभिन्न प्रकल्पकों के माध्यम से प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत मनाया जा रहा है। 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्य किए जाएंगे। सेक्टर-10 स्थित जिला कार्यालय पर प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभी तक के जीवन को विस्तृत रूप से दर्शाया गया है। उन्होंने किस तरह से अपने बचपन से लेकर अब तक के सामाजिक, राजनीतिक व प्रशासक के रूप में कार्य किए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विराट व्यक्तित्व व जीवन पर आधारित है। उन्होंने समाज को एक नई दिशा ²ष्टि दी है। उनके कार्य हमें प्रोत्साहित करते हैं।

इस अवसर पर पूर्व सांसद व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य डा. सुधा यादव, जिला प्रभारी दीपक मंगला, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, मुकेश शर्मा, मेयर मधु आजाद, जिला महामंत्री मनीष गाड़ौली, नवीन गोयल, अनिल यादव, शैलेन्द्र पांडे, हरबीर अधाना, राजेश अरोड़ा, ओमप्रकाश जांगड़ा, सुरेन्द्र गहलोत, सोनिया यादव, जयंती चौधरी, यादराम जोया, अजीत यादव, प्रदीप जैलदार, हर्षवर्धन मित्तल, रामबीर भाटी, नीरज यादव, जितेन्द्र चौहान, रविन्द्र यादव, अनुप सिंह, राकेश यादव, प्रियवर्त कटारिया, नितिन शांडिल्य, अभिषेक गुलाटी, श्रवण आहुजा, दौलतराम, देवेन्द्र यादव, कृष्ण यादव, मुकेश शर्मा, गौरव चुघ, रणजीत सिंह, सुंदरी खत्री, मीनाक्षी रंजन, सुमित वोहरा, विकास चोपड़ा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी