जिम व फिटनेस क्लब खोलने को संचालकों ने लगाई गुहार

शहर के जिम संचालकों ने शनिवार को एकत्रित होकर जिम व फिटनेस क्लब खोलने की मंजूरी देने के लिए सरकार से गुहार लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:21 AM (IST)
जिम व फिटनेस क्लब खोलने को संचालकों ने लगाई गुहार
जिम व फिटनेस क्लब खोलने को संचालकों ने लगाई गुहार

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : शहर के जिम संचालकों ने शनिवार को एकत्रित होकर जिम व फिटनेस क्लब खोलने की मंजूरी देने के लिए सरकार से गुहार लगाई। जिम संचालकों का कहना है कि ढाई महीने से शहर के 500 जिम बंद पड़े हैं। ऐसे में जिम संचालकों को किराया देना भी मुश्किल हो रहा है। तख्ती पर स्लोगन लिखकर जिम खोलने की इजाजत देने की मांग की। जिम संचालक विजय कुमार ने बताया कि जिम नहीं खुलने से जिम संचालक और उनके उनके स्टाफ पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं। जिम संचालकों के समर्थन में आए फिल्म स्टार राज चौहान ने इस मौके पर कहा कि जब मधुशाला खुलवा सकती है तो फिर व्यायामशाला क्यों नहीं खुल सकती। उन्होंने सरकार से जिम खोलने को लेकर जल्द ही कोई गाइड लाइन बनाने की मांग की है। जिम संचालक बॉबी महादेव ने बताया कि जिम संचालक आर्थिक रूप से पूरी तरह से टूट चुके हैं।

chat bot
आपका साथी