खुली ड्रेन लाइन बन सकती है खतरे का सबब

सेक्टर 50 स्थित मेफील्ड गार्डन बी ब्लॉक में एंट्री गेट के पास काफी समय से बरसाती पानी की निकासी के लिए बनी ड्रेनेज लाइन टूटी हुई है। टूटी हुई लाइन के कारण गंदा पानी सोसायटी के पार्क में भर जाता है। पार्क में ड्रेनेज लाइन को ठीक करने के लिए एक गड्ढा बनाया गया था। इसमें भी पानी भरा रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 08:40 PM (IST)
खुली ड्रेन लाइन बन सकती है खतरे का सबब
खुली ड्रेन लाइन बन सकती है खतरे का सबब

जासं, गुरुग्राम : सेक्टर 50 स्थित मेफील्ड गार्डन बी ब्लॉक में एंट्री गेट के पास काफी समय से बरसाती पानी की निकासी के लिए बनी ड्रेनेज लाइन टूटी हुई है। टूटी हुई लाइन के कारण गंदा पानी सोसायटी के पार्क में भर जाता है। पार्क में ड्रेनेज लाइन को ठीक करने के लिए एक गड्ढा बनाया गया था। इसमें भी पानी भरा रहता है। ड्रेनेज लाइन की दीवार काफी समय से टूटी हुई। सेक्टर 47 के पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी ने बताया कि इसको लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हशविप्रा) के अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है मगर इसका समाधान नहीं निकल पाया है। पार्क में आने वाले लोग डेंगू, मलेरिया के खतरे से घबरा रहे हैं क्योंकि गड्ढे में हमेशा पानी भरा रहता है। लोगों ने हशविप्रा के अधिकारियों से समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है।

chat bot
आपका साथी