ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित

वप्र फाउंडेशन हरियाणा जोन तीन द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें विप्र फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सत्यनारायण शर्मा मुख्य अतिथि रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:14 AM (IST)
ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित
ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: विप्र फाउंडेशन हरियाणा जोन तीन द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें विप्र फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सत्यनारायण शर्मा मुख्य अतिथि रहे। छत्तीसगढ़ से फाउंडेशन के सदस्य अरुण वोरा, विकास उपाध्याय, जितेंद्र कुमार भारद्वाज, टीआर शर्मा, हरियाणा प्रदेश संरक्षक जीएल शर्मा, राष्ट्रीय प्रभारी संजय शर्मा विशिष्ठ अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ ने की व मंच संचालन फाउंडेशन की महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सविता उपाध्याय ने किया। उन्होंने बताया कि आयोजन में कवि अजय शुक्ल अंजाम ने अपने छंदों से भगवान परशुराम की स्तुति की बृज भाषा से परिपूर्ण श्रीकृष्ण की अद्भुत छवि प्रस्तुत की।

डॉ. सौरभ कांत शर्मा ने हास्य रस पर काव्य पाठ और पल्लवी त्रिपाठी ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी। इसके अलावा देशभर से कवियों ने अपनी कविताओं के जरिए सम्मेलन में समां बांध दिया। इस मौके पर विप्र फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा, राजस्थान से माधव शर्मा, दिल्ली से कमल शर्मा, गुरुग्राम अध्यक्ष नरेंद्र गौड़, महामंत्री सत्यनारायण शर्मा, अनिल अत्री, सुशील जोशी, प्रदीप शर्मा, केसी शर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी