गुरुग्राम विवि में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में 14 जुलाई से नए सत्र 2020-2021 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:11 PM (IST)
गुरुग्राम विवि में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
गुरुग्राम विवि में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गुरुग्राम विश्वविद्यालय में 14 जुलाई से नए सत्र 2020-2021 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। विवि में 27 स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सों में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। विवि के कुलपति डॉ. मार्कडे आहूजा ने कहा कि ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया जारी है। मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा।

दाखिला संबंधी किसी जानकारी व तकनीकी समस्या के समाधान के लिए छात्र द्धद्गद्यश्चस्त्रद्गह्यद्मद्दह्वह्मह्वद्दह्मड्डद्वह्वठ्ठद्ब1द्गह्मह्यद्बह्ल4@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व पर मेल कर सकते हैं। विद्यार्थी की समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में 850 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। विद्यार्थी सबसे ज्यादा रुचि बीटेक व एमबीए कोर्स में दिखा रहे हैं। पहले दिन ही बीटेक कोर्स में 75 विद्यार्थियों ने आवेदन किया और एमबीए के लिए 53 आवेदन आए। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विवि की वेबसाइट पर दाखिला संबंधी सभी जानकारी दे दी गई हैं। इन कोर्सो में विवि ने मांगे हैं आवेदन

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में बीफार्मा, एमफार्मा, बीपीटी, एमपीटी (ऑर्थो), मास्टर इन पब्लिक हेल्थ, एमएससी न्यूरोसाइंस, बीटेक, एमबीए दो वर्षीय व पांच वर्षीय, एमकॉम, एमकॉम इंटीग्रेटिड, एमए इंग्लिश, मास्टर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमएससी एप्लाइड साइकोलॉजी, एमए इकोनॉमिक्स, मास्टर इन सोशल वर्क, एलएलएम, पीजी डिप्लोमा इन कॉर्पोरेट लॉ, पीजी डिप्लोमा इन लेबर लॉ, एमए एजुकेशन, एमफार्मा (फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री), मास्टर इन फिजियो थेरेपी (कार्डियो प्लमोनरी), एलएल बी, एमएससी (फिजिक्स), एमएससी (कैमिस्ट्री), एमएससी (मैथ) में दाखिले के लिए आवेदन मांगा गया है। स्नातक कोर्सों में आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई शाम चार बजे तक की है। स्नातकोत्तर कोर्सों में आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 20 अगस्त शाम चार बजे तक की है।

chat bot
आपका साथी