661 स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर पकड़ी तीन करोड़ 88 लाख की चोरी

(गुरुग्राम) बिजली की बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिजली निगम ने शनिवार को सबसे बड़ा एक्शन लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:01 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:01 PM (IST)
661 स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर पकड़ी तीन करोड़ 88 लाख की चोरी
661 स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर पकड़ी तीन करोड़ 88 लाख की चोरी

महावीर यादव, बादशाहपुर : (गुरुग्राम): बिजली की बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिजली निगम ने शनिवार को सबसे बड़ा एक्शन लिया। बड़े उद्योगों से लेकर घरेलू उपभोक्ताओं के संस्थानों पर बड़े स्तर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के इस अभियान में बिजली निगम को करीब 388.49 लाख रुपये का राजस्व मिलेगा। गुरुग्राम के सर्कल-टू में 142 बिजली चोरों पर 147.11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दूसरे नंबर पर बिजली चोरी पकड़ने में पलवल सर्कल रहा। इस अभियान में कई अधिकारियों की भी बिजली चोरी के मामले में संलिप्तता पाई गई है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

बिजली चोरी करने वालों पर बिजली निगम में शिकंजा कस दिया है। शनिवार को दिल्ली जोन के सभी 6 सर्कल में उपमंडल अभियंता स्तर पर टीम बनाकर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में 6 सर्कल में 661 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी जोन में 117 टीमों का गठन किया गया। जिसमें गुरुग्राम-1 में 24, गुरुग्राम-2 में 20, फरीदाबाद में 26, पलवल में 16, नारनौल में 15, रेवाड़ी में 16 टीमों ने छापेमारी की। जिसमें 1748 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरी पकड़ने के लिए गठित की गई टीमों का फोकस सबसे ज्यादा बड़े शहरों में उद्योगों पर रहा। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी,

धारूहेड़ा में कई बड़े उद्योगों पर छापेमारी की गई। सभी टीमें सुबह 4 बजे छापेमारी अभियान में जुट गई।

जिसमें गुरुग्राम-1 में 79 बिजली चोरों से 271 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ 54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। गुरुग्राम-टू में 142 मामलों में 486 किलोवाट की चोरी पकड़कर 145 लाख रुपए जुर्माना लगाया। फरीदाबाद में 140 स्थानों पर छापेमारी में 380 किलोवाट की चोरी पकड़ी जिसमें 107 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। पलवल में 180 जगह पर चोरी पकड़ी गई, जिसमें 335 किलोवाट बिजली चोरी पर 38 लाख रुपये का जुर्माना किया गया। रेवाड़ी में 59 स्थानों पर छापेमारी कर 147 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। नारनौल में 61 जगह छापेमारी कर 128 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरों पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।

------

इस अभियान के माध्यम से उपभोक्ताओं को यह संदेश देना भी है कि अब बिजली चोरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। कई उद्योगों में बड़े स्तर पर बिजली चोरी एक इनपुट मिल रहे थे। इसके आधार पर भी छापेमारी की गई। इस अभियान से जहां बिजली निगम का राजस्व बढ़ेगा, वहीं बिजली चोरी की घटनाओं में भी कमी आएगी। अधिकारियों की बिजली चोरी के मामले में संलिप्तता मिली है। उस पर भी एक्शन लिया जाएगा।

--केसी अग्रवाल,

मुख्य अभियंता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, दिल्ली जोन।

chat bot
आपका साथी