तेल में मिलावट का आरोपित गिरफ्तार

सरसों के तेल में मिलावट करने के साथ ही तेल कंपनी की पैकिग कर मार्केट में बेचने के आरोपित को क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 की टीम ने मंगलवार शाम पंचगांव इलाके से गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:40 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:40 PM (IST)
तेल में मिलावट का आरोपित गिरफ्तार
तेल में मिलावट का आरोपित गिरफ्तार

जासं, गुरुग्राम: सरसों के तेल में मिलावट करने के साथ ही एक मशहूर तेल कंपनी की पैकिंग कर मार्केट में बेचने के आरोपित को क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 की टीम ने मंगलवार शाम पंचगांव इलाके से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान नूंह जिले के गांव हसनपुर निवासी योगेंद्र के रूप में की गई। उसके कब्जे से एक आइसर कैंटर, 89 पेटी सरसों का तेल (एक मशहूर तेल कंपनी की पैकिंग), चार मशीनें, एक प्लास्टिक बैग, बोतलें, बोतलों के ढक्कन, एक मशहूर तेल कंपनी के ट्रेड मार्क, पैकिंग रोल एवं पैकिंग मशीन आदि की बरामदगी की गई। उसे बुधवार अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।

मंगलवार शाम क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 को सूचना मिली कि पंचगांव इलाके में एक व्यक्ति टीन के शेड के नीचे मशीन लगाकर सरसों के तेल में न केवल मिलावट करता है बल्कि एक मशहूर तेल की कंपनी का रैपर लगाकर मार्केट में बेचता है। सूचना के आधार पर टीम बनाकर मौके पर भेजी गई। वहां पर एक युवक कैंटर में सामान भर रहा था। उससे लाइसेंस मांगा गया लेकिन वह पेश नहीं कर पाया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से ही सामान बरामद किए गए। पूछताछ में बताया कि वह पहले एप के माध्यम टैक्सी सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनियों में काम करता था। दो जनवरी से यहां काम कर रहा था। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूरी सच्चाई हासिल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी