हिदू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा खुले में नमाज पढ़ने का करेंगे विरोध

जुमा के दिन खुले में पढ़ी जाने वाली नमाज का विवाद थम नहीं रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:39 PM (IST)
हिदू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा 
खुले में नमाज पढ़ने का करेंगे विरोध
हिदू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा खुले में नमाज पढ़ने का करेंगे विरोध

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : जुमा के दिन खुले में पढ़ी जाने वाली नमाज का विवाद थम नहीं रहा है। शुक्रवार को दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने नजर आते हैं। विवाद रोकने के लिए पुलिस बल लगाया जाता है। पहले सेक्टर 47 तथा 12 में खुले में नमाज पढ़े जाने का विरोध हुआ वहां पर नमाज पढ़ना बंद हुआ तो सेक्टर 37 स्थित एक खाली प्लाट विवाद की जड़ बनता जा रहा है। रविवार को हिदू संघर्ष समिति की ओर से शहर के 20 स्थानों पर खुले में नमाज अदा नहीं करने देने का ऐलान किया गया है।

समित के सदस्य और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि 10 दिसंबर से शहर में खुले में नमाज बंद करने का अभियान फिर से शुरू होगा। जिला प्रशासन से चिह्नित स्थानों पर दी गई अनुमति रद करने की मांग की जाएगी। शहर में खुली जगह नमाज पढ़ने के लिए नहीं बनी हैं। उन्होंने कहा पुलिस और प्रशासन के कुछ अधिकारी सरकार को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। सेक्टर 37 में एक दिन की अनुमति थी। उस अनुमति को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। विदेश में बैठे लोग इंटरनेट मीडिया के जरिए हमारे समाज को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। जोकि साम्प्रदायिक गतिविधियों की तरफ बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति समुदाय विशेष को खुले में नमाज पढ़ने के लिए आगे करता रहा है। वहीं मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष हाजी शहजाद ने कहा आपसी भाई-चारा बने रहना चाहिए। अल्लाह की इबादत के लिए कुछ पल के लिए लोग खुले में ही बैठ गए तो किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

------

गुरुग्राम में सार्वजानिक जगह पर खुले में नमाज को लेकर सऊदी अरब की शहजादी हिदअल कासमी ने ट्वीट करके इसे धार्मिक आतंकवाद बताया है। संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने इसे शर्मनाक बताते हुए भारत के अंदरूनी मामलों में दखल बताया। उन्होंने कहा शह•ादी भारत के संविधान एवं कानून का अध्यन करें। भारत में सार्वजानिक स्थानों का दुरुपयोग दंडनीय अपराध है। जिस सेक्टर 37 का हवाला शहजादी ने ट्वीट में दिया है वहां पर तीन दिसंबर को नमा•ा का मजाक एक गैर इमाम ने उड़ाया है। उन्होंने कहा स्थानीय इमामों ने भी उस व्यक्ति द्वारा नमा•ा के नाम पर किये गए प्रोपोगंडे की आलोचना की है। इमाम संगठन ने डीसीपी को पत्र लिखकर मांग की है कि माहौल खराब करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी