रोजाना 40 टैक्स डिफाल्टरों को भेजे जा रहे नोटिस

प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों से टैक्स रिकवरी की तैयारी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:49 PM (IST)
रोजाना 40 टैक्स डिफाल्टरों को भेजे जा रहे नोटिस
रोजाना 40 टैक्स डिफाल्टरों को भेजे जा रहे नोटिस

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों से टैक्स रिकवरी की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नगर निगम के चारों जोन में रोजाना 40 डिफाल्टरों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा पिछले एक सप्ताह से डिफाल्टर प्रॉपर्टी के खिलाफ सीलिग की कार्रवाई भी की जा रही है। इस साल लगभग 200 करोड़ रुपये से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने का लक्ष्य रखा गया है। पांच लाख रुपये से ज्यादा बकाया वाले डिफाल्टरों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। ऐसे टैक्स डिफाल्टरों की संख्या 1600 से ज्यादा है। सरकारी विभागों की बिल्डिग पर भी लाखों रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। सरकारी महकमों पर बकाया टैक्स वसूलने की तैयारी हो रही है। नगर निगम के जेडटीओ दिनेश कुमार ने बताया कि टैक्स डिफाल्टरों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ सीलिग की कार्रवाई की जाएगी। दो डिफाल्टर प्रॉपर्टी को किया सील

नगर निगम जोन-2 की टीम ने सेक्टर 18 में प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं करने पर दो प्रॉपर्टी को सील कर दिया। इन दोनों प्रॉपर्टी पर 29.70 लाख रुपये टैक्स बकाया है। नोटिस भेजने के बावजूद टैक्स जमा नहीं करवाया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी