राजीव चौक पर नहीं ड्रेनेज सिस्टम

राजीव चौक पर ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण बारिश में जलभराव हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:49 PM (IST)
राजीव चौक पर नहीं ड्रेनेज सिस्टम
राजीव चौक पर नहीं ड्रेनेज सिस्टम

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: राजीव चौक पर ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण बारिश में जलभराव हो रहा है। शनिवार रात को बारिश के बाद यहां पर सोमवार तक जलभराव रहा। दोपहर में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की ओर से पंप लगाकर जल निकासी की व्यवस्था की गई। जीएमडीए के अधिकारियों के मुताबिक ड्रेनेज नहीं होने के कारण जलभराव होता है। बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए फिलहाल पंप का इंतजाम किया गया है। अगले साल यहां पर ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। अंडरपासों में नहीं हुआ जलभराव

राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, इफको चौक सहित सभी अंडरपासों के पंपों की टेस्टिग हो चुकी है। दो दिन पहले हुई 28 एमएम बारिश से अंडरपासों में जलभराव नहीं हुआ था। जीएमडीए के मुख्य अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि नरसिंहपुर में सर्विस लेन पर जलभराव वाले स्थान पर पांच पंप लगाए जा चुके हैं। इन जगहों पर है जलभराव की समस्या

एनएचएआइ द्वारा ड्रेनों की सफाई का कार्य पूरा नहीं किया गया है। खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक वाटिका चौक फ्लाईओवर की सर्विस लेन पर व पेट्रोल पंप के सामने बारिश होने के 24 घंटे बाद भी सोमवार को सड़क से बारिश के पानी की निकासी नहीं हुई, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। इसके अलावा सेक्टर सात एक्सटेंशन के मैदान और न्यू कॉलोनी के दशहरा मैदान से बारिश के पानी की निकासी नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी