नए सेक्टरों को 10 अगस्त से मिलेगा नहरी पेयजल

साइबर सिटी के नए सेक्टरों को 10 अगस्त से नहरी पानी मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) ने तैयारी कर ली है। सेक्टर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:13 AM (IST)
नए सेक्टरों को 10 अगस्त से मिलेगा नहरी पेयजल
नए सेक्टरों को 10 अगस्त से मिलेगा नहरी पेयजल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: साइबर सिटी के नए सेक्टरों को 10 अगस्त से नहरी पानी मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) ने तैयारी कर ली है। सेक्टर 81 से 95 तक के सेक्टरों में फिलहाल बोरवेल से पेयजल आपूर्ति होती है। यह बिल्डर एरिया है और काफी बड़ा रिहायशी क्षेत्र बन चुका है। जीएमडीए द्वारा इन सेक्टरों में नहरी पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइनें बिछा दी गई हैं। चंदू बुढेड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से इन सेक्टरों में पेयजल आपूर्ति के लिए रेलवे कल्वर्ट (नाले) का काम भी पूरा हो चुका है। शहर में चंदू बुढेड़ा और बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 570 एमएलडी है लाखों की आबादी की बुझेगी प्यास

सेक्टर 81 से 95 तक यानी दिल्ली-जयपुर हाइवे और पटौदी रोड के बीच में 15 से ज्यादा बड़ी सोसायटियां और रिहायशी इलाका विकसित हो चुका है। नहरी पानी पहुंचने से लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा। एक तरह से इन सेक्टरों में नया गुरुग्राम बस चुका है, लेकिन नहरी पानी नहीं होने के कारण बिल्डर सोसायटियों में बोरवेल से जल दोहन हो रहा है। नहरी पानी पहुंचने से बोरवेल बंद हो जाएंगे और भूमिगत जल स्तर भी बढ़ने की उम्मीद है। - सेक्टर 81 से 95 तक के सेक्टरों में 10 अगस्त से नहरी पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। रेलवे कल्वर्ट का कार्य पूरा कर लिया गया है।

प्रदीप कुमार, मुख्य अभियंता, जीएमडीए।

chat bot
आपका साथी