नई नियमावली बना जन्माष्टमी के बाद खोले जाएंगे मंदिर

भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर साल की तरह मंदिरों में नहीं मनाया जाएगा। मंदिरों में पूजा अर्चना तो होगी लेकिन भक्तों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:32 PM (IST)
नई नियमावली बना जन्माष्टमी के बाद खोले जाएंगे मंदिर
नई नियमावली बना जन्माष्टमी के बाद खोले जाएंगे मंदिर

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव इस बार हर साल की तरह मंदिरों में नहीं मनाया जाएगा। मंदिरों में पूजा अर्चना तो होगी लेकिन भक्तों को प्रवेश नहीं मिलेगा। जन्माष्टमी के बाद जरूर जिला के सभी मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल खोले जा सकते हैं। इस बात के संकेत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद दिए हैं। उन्होंने उपायुक्त अमित खत्री को कहा कि जन्माष्टमी के बाद मंदिर खोले जाने पर विचार करें। मंदिर खोले जाएं तो कोरोना संकट को देखते हुए नई नियमावली के साथ। यह जरूर देखा जाना चाहिए की मंदिर आने-जाने वाले लोगों में शारीरिक दूरी बनी रहे है। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई मुलाकात के बाद उपायुक्त को दिए।

रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गुरुग्राम के 52 मंदिरों की शिरोमणि सभा श्री केंद्रीय सनातन धर्म सभा का प्रतिनिधिमंडल सुरेंद्र खुल्लर की अगुवाई, मुख्य संरक्षक बोधराज सीकरी के प्रयासों से मिलने के लिए दिल्ली स्थित हरियाणा भवन पहुंचा। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कहा गया कि गुरुग्राम के सभी धार्मिक स्थल जल्द खोले जाएं। साथ ही सभी मंदिरों को उचित आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ बिजली के बिल माफ किए जाएं, जिसमें बाद मुख्यमंत्री उपायुक्त अमित खत्री को फोन करके आदेश दिए कि जन्माष्टमी के बाद कोविड-19 नियमों की अनुपालना कराने की व्यवस्था बनाते हुए मंदिर खोले जाएं। यह लोग रहे शामिल

प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में गीता भवन एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर के महासचिव उदयभान ग्रोवर, गीता भवन मंदिर के महासचिव देवराज आहुजा, केंद्रीय सभा के प्रवक्ता बालकिशन खत्री, कृष्ण मंदिर अर्जुन नगर के अध्यक्ष सुभाष खत्री, गजेंद्र गोसाई अध्यक्ष श्री बालाजी हनुमान मंदिर शिवाजी नगर, सुभाष ग्रोवर एडवोकेट मुख्य पदाधिकारी श्री श्याम जी मंदिर न्यू कॉलोनी, रणधीर टंडन एवं सहगल मुख्य पदाधिकारी श्याम जी मंदिर, चंद्रभान नागपाल एवं ओम प्रकाश ग्रोवर, वरिष्ठ पदाधिकारी राम मंदिर, प्रताप नगर, अशोक गेरा, कार्यकारी अध्यक्ष उदय भान देवी मंदिर भीमनगर, किशोरी डूडेजा महासचिव कृष्ण मंदिर भीम नगर, डीपी ओझा प्रधान सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 56 मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी