Wedding Season 2020: इस वेडिंग सीजन फैशन पर पीले रंग का खुमार

Wedding Season 2020 फैशन डिजाइनर वारिजा बजाज का कहना है कि कम समय में लोग अक्सर डिसाइड नहीं कर पाते कि उन्हें किस फंक्शन के लिए क्या पहनना चाहिए। ऐसे में लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे रंगों के फेर में न उलझकर थीम निर्धारित कर लें।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 11:19 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 11:19 AM (IST)
Wedding Season 2020: इस वेडिंग सीजन फैशन पर पीले रंग का खुमार
पीला रंग अपने आप में रंग नहीं बल्कि शेड्स का पुलिंदा है।

गुरुग्राम [प्रियंका मेहता दुबे]। Wedding Season 2020:  अब विवाह आयोजनों में लोगों की संख्या सीमित कर दी गई है। ऐसे में लोग कम स्थान पर अपेक्षाकृत कम लागत के साथ फंक्शन आयोजित कर रहे हैं। इसी के तहत लोग कार्यक्रमों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट रहे हैं और विभिन्न अवसरों पर बेहतरीन परिधान पहनने की चाह में थीम रख रहे हैं। इन दिनों सबसे अधिक पसंद किए जाने वाला थीम है- पीला रंग। शादी के आयोजनों को प्रमुख हिस्सा इनदिनों मेहंदी, हल्दी व संगीत कार्यक्रमों के तौर पर मनाया जा रहा है। इसके लिए लोग पीले रंग के परिधान व मैचिंग ज्वेलरी पसंद कर रहे हैं। शादियों से ज्यादा इस समय हल्दी फंक्शन के लिए फैशन बाजार में तैयारियां हो रही हैं।

क्या पहने की कंफ्यूजन से निकलें

फैशन डिजाइनर वारिजा बजाज का कहना है कि कम समय में लोग अक्सर डिसाइड नहीं कर पाते कि उन्हें किस फंक्शन के लिए क्या पहनना चाहिए। ऐसे में लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे रंगों के फेर में न उलझकर थीम निर्धारित कर लें। अब लोग यही कर रहे हैं। इस समय थीम के अनुसार हल्दी और मेहंदी फंक्शनों पर पीला रंग थीम बनाकर ऐसे परिधानों की मांग कर रहे हैं। फैशन डिजाइनर प्रतिभा त्यागी का कहना है कि शादी के अवसर पर पहने जाने वाले परिधानों के रंगों के साथ लोग प्रयोग कर रहे हैं लेकिन हल्दी फंक्शन के लिए पीला या उसकी फैमिली के रंगों की ही मांग कर रहे हैं।

केवल पीला नहीं 

फैशन डिजाइनर राखी कपूर का कहना है कि पीला रंग अपने आप में रंग नहीं बल्कि शेड्स का पुलिंदा है। इसमें तमाम शेड्स आते हैं। लोग शेड्स के साथ प्रयोग कर रहे हैं। लेमन येला, मस्टर्ड, मॉव येलो और अन्य रंगों के टच से बने पीले रंगों की डिमांड है। इन रंगों में लोग शरारे, पैंट्स, लहंगे और सूट बनवा रहे हैं। पीली साड़ी भी इस वेडिंग सीजन में इन है। फैशन डिजाइनर राखी का कहना है कि एक साड़ी अपनेआप में पूरा लुक कंप्लीट करती है। इसके लिए साधारण साड़ी पर एंब्रॉइडेड बेल्ट लगाकर इसे पूरा पार्टीवियर बनाया जा सकता है।

फुटवियर्स का मैच

फैशन डिजाइनर चांदनी का कहना है कि हल्दी के परिधानों पर स्टाइलिश पेंसिल हील सैंडल्स से लेकर, राजस्थानी कशीदे वाली फ्लैट मोजड़ियां तक पहनी जा रही हैं। लोग पारंपरिक लुक को पूरा करने के लिए फंक्शनल मोजड़ियां लेना पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा ब्लॉक हील्स, वेजेज और प्लैटफार्म हील भी पीले पारंपरिक परिधान के लुक को बेहतरीन बनाती हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी