गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन के लिए मतदान शुरू, शाम को घोषित होंगे परिणाम

इस पद के तीनों प्रत्याशी पूर्व अध्यक्ष पर्वत सिंह ठाकरान पूर्व सचिव विनोद कटारिया एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अभय सिंह दायमा के बीच कड़ा मुकाबला है। सुबह नौ बजे मतदान शुरू हो चुका है शाम 4 बजे तक चलेगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 09:17 AM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 09:17 AM (IST)
गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन के लिए मतदान शुरू, शाम को घोषित होंगे परिणाम
शाम 4 बजे मतदान संपन्न होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी।

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का ताज किसके सिर होगा? इसका फैसला शुक्रवार को हो जाएगा। इस पद के तीनों प्रत्याशी पूर्व अध्यक्ष पर्वत सिंह ठाकरान, पूर्व सचिव विनोद कटारिया एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अभय सिंह दायमा के बीच कड़ा मुकाबला है। सुबह नौ बजे मतदान शुरू हो चुका है, शाम 4 बजे तक चलेगा। मतदान संपन्न होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी। शाम छह बजे तक लगभग परिणाम सामने आ जाएंगे। आठ बूथ बनाए गए है। लगभग 3600 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।

अन्य पदों को लेकर भी मुकाबला

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद के लिए रीना झा, राहुल डागर, लोकेश वशिष्ठ एवं नीलम दहिया, सचिव पद के लिए राहुल भारद्वाज, नितेश राज एवं संदीप सहरावत तथा संयुक्त सचिव पद के लिए खुशबू रानी, संदीप यादव एवं कपिल बधवा मैदान में हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी