Gurugram Crime News: हत्या का फरार आरोपित गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की सेक्टर-39 टीम ने शुक्रवार रात गांव नूरपुर झाड़सा के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान अलीगढ़ जिले के ही गांव शाहनगर झडतौली निवासी 38 वर्षीय श्यामबीर सिंह चौहान के रूप में की गई। उससे एक देशी पिस्टल की बरामदगी भी की गई।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 08:49 PM (IST)
Gurugram Crime News: हत्या का फरार आरोपित गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा
उसकी पहचान अलीगढ़ जिले के ही गांव शाहनगर झडतौली निवासी 38 वर्षीय श्यामबीर सिंह चौहान के रूप में की गई।

गुरुग्राम [आदित्य राज]। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हत्या के आरोपित को गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की सेक्टर-39 टीम ने शुक्रवार रात गांव नूरपुर झाड़सा के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान अलीगढ़ जिले के ही गांव शाहनगर झडतौली निवासी 38 वर्षीय श्यामबीर सिंह चौहान के रूप में की गई। उससे एक देशी पिस्टल की बरामदगी भी की गई। शनिवार दोपहर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया। साथ ही अलीगढ़ पुलिस को सूचना दे दी गई है। बताया जाता है कि एक सप्ताह पहले ही उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। वहां की पुलिस से बचने के लिए वह गुरुग्राम जिले के गांव पलड़ा में पहुंचा था। पलड़ा में उसकी रिश्तेदारी है।

शुक्रवार शाम क्राइम ब्रांच की सेक्टर-39 टीम के प्रभारी राजकुमार को सूचना मिली थी कि हाल ही में अलीगढ़ में की गई हत्या का आरोपित नूरपुर झाड़सा मोड़ पर खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा है। उसके पास अवैध हथियार भी है। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों को देखते ही आरोपित ने भागने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। जब उसकी तलाश ली गई तो उसकी जेब से देशी पिस्टल बरामद की गई। सूचना मिलते ही अलीगढ़ पुलिस शनिवार को गुरुग्राम पहुंच गई। उसे प्रोडक्शन वारंट पर ले जाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। अलीगढ़ में किसकी हत्या की गई थी, इस बारे में समाचार लिखे जाने तक जानकारी सामने नहीं आ पाई थी।

chat bot
आपका साथी