सड़क हादसे में आरएसएस के प्रांत संघचालक के बेटे सहित दो की मौत

गोल्फ कोर्स रोड पर सड़क हादसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हरियाणा इकाई के प्रांत संघचालक पवन ¨जदल के बेटे व उनके दोस्त की मौत हो गई। हादसा डीएलएफ फेज-दो इलाके में शनिवार देर रात हुआ। कार अंडरपास की दीवार से टकराने के बाद रैपिड मेट्रो के पिलर से टकराई।

By Aditya RajEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 05:23 PM (IST)
सड़क हादसे में आरएसएस के प्रांत  संघचालक के बेटे सहित दो की मौत
गोल्फ कोर्स रोड पर सड़क हादसे में शिकार कार।

गुरुग्राम, आदित्य राज। गोल्फ कोर्स रोड पर सड़क हादसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की हरियाणा इकाई के प्रांत संघचालक पवन जिंदल के छोटे बेटे गौरव ¨जदल व उनके दोस्त की मौत हो गई। हादसा डीएलएफ फेज-दो इलाके में शनिवार देर रात हुआ। कार अंडरपास की दीवार से टकराने के बाद रैपिड मेट्रो के पिलर से टकराई। रफ्तार बहुत तेज होने की वजह से कार पलटती हुई 300 मीटर से अधिक दूर तक गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही डीएलएफ फेज-दो थाना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव कार से बाहर निकाले गए। रविवार दोपहर दोनों का अंतिम संस्कार सेक्टर-32 स्थित श्मशान स्थल पर किया गया। शनिवार देर रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच सेक्टर-15 पार्ट दो निवासी उद्यमी 37 वर्षीय गौरव ¨जदल घर के नजदीक ही रहने वाले अपने दोस्त 35 वर्षीय सावन खन्ना के साथ अपनी बीएमडब्ल्यू कार से डीएलएफ फेज-एक इलाके से लौट रहे थे। वे अपने एक दोस्त से मिलने गए थे। डीएलएफ फेज-दो थाने के अतिरिक्त प्रभारी सबइंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों के स्वजन ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। हादसा कार असंतुलित होने की वजह से हुआ। कुछ मिनट के अंतराल पर जलीं दोनों चिताएं सेक्टर-32 स्थित शमशान घाट पर गौरव ¨जदल एवं उनके दोस्त सावन खन्ना का अंतिम संस्कार रविवार दोपहर किया गया। दोनों की चिताएं कुछ ही मिनट के अंतराल पर जलाई गईं। इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गईं। गौरव ¨जदल के अंतिम संस्कार में उनके पिता व आरएसएस के प्रांत संघचालक पवन ¨जदल, बड़े भाई सौरभ ¨जदल, ताऊ मदन ¨जदल, चाचा ज्योति ¨जदल सहित परिवार के अन्य सदस्यों व रिश्तेदारों के अलावा आरएसएस के प्रांत प्रचारक विजय कुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पानीपत से सांसद संजय भाटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल ¨सह अम्मू, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज, वरिष्ठ अधिवक्ता हरकेश शर्मा, हरियाणा गो-सेवा आयोग के सदस्य पूरण यादव एवं श्री एसएन सिद्धेश्वर मंदिर सभा के अध्यक्ष रामअवतार गर्ग बिट्टू आदि शामिल हुए। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने भी ट्वीट करके गौरव ¨जदल की मौत पर दुख जताया है।

chat bot
आपका साथी