गुरुग्राम के पटौदी रोड इलाके में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, राजस्थान से तीन आरोपित गिरफ्तार

मानेसर महिला थाना प्रभारी पूनम हुड्डा ने बताया कि आरोपितों की पहचान लगभग हो चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी गिरफ़्त में होंगे। उनकी गिरफ्तारी से पूरी सच्चाई सामने आएगी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:13 PM (IST)
गुरुग्राम के पटौदी रोड इलाके में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, राजस्थान से तीन आरोपित गिरफ्तार
थाना प्रभारी पूनम हुड्डा ने बताया कि आरोपितों की पहचान लगभग हो चुकी है।

गुरुग्राम [आदित्य राज]। सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपितों को महिला थाना पुलिस (मानेसर) ने राजस्थान के अलवर से रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान पटौदी इलाके के एक गांव निवासी 25 वर्षीय सुभाष, 21 वर्षीय नवीन एवं 20 वर्षीय अनुज के रूप में की गई। तीनों ने अपने गांव में ही शुक्रवार रात वारदात को अंजाम दिया था। उन्हें सोमवार सुबह अदालत में पेश किया जाएगा। सुभाष शराब का कारोबार करता है। नवीन एवं अनुज कुछ नहीं करते। हालांकि पीड़िता अदालत में अपने बयान से मुकर चुकी है लेकिन मेडिकल रिपोर्ट से यह प्रमाणित हो चुका है कि उसके वारदात हुई थी। इसी आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है।

शिकायत के मुताबिक दिल्ली में रहने वाली एक युवती ईद की छुट्टी मनाने के लिए गुरुग्राम में रह रही अपनी सहेली के पास पहुंची थी। वहां से वह शुक्रवार देर शाम अपने दो दोस्तों के साथ मीट खरीदने के लिए बाइक से पटौदी इलाके के एक गांव में पहुंची थी। उसी दौरान स्कार्पियो सवार तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया था। बाइक रोकते ही युवती व उसके दोस्तों को आरोपित कार में बंधक बनाकर अपने गांव में ही ले गए थे। विरोध करने पर तीनों ने युवती के दोस्तों की पिटाई कर दी थी।

इसके बाद न केवल तीनों ने दुष्कर्म किया था बल्कि युवती के एक दोस्त को भी दुष्कर्म करने के लिए मजबूर किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने बाइक एवं दो मोबाइल छीनकर तीनों को भगा दिया था। मामले सामने आते ही महिला थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की मानेसर टीम भी आरोपितों की तलाश में जुट गई थी। कुछ ही घंटे के बाद सफलता हासिल हो गई। तीनों पुलिस से बचने के लिए अलवर भाग गए थे।

गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर बाइक एवं दोनों मोबाइल भी बरामद कर लिए गए। महिला थाना प्रभारी (मानेसर) पूनम हुड्डा का कहना है कि भले ही पीड़िता अदालत में बयान देने से मुकर गई लेकिन आरोपितों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। मेडिकल रिपोर्ट से साफ हो चुका है कि युवती के साथ दुष्कर्म किया गया था। मामले में युवती के दोस्तों को गवाह भी बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी