Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update: गुरुग्राम बस अड्डे से 10 रूटों की बसें शुरू

Gurugram Faridabad Nuh Coronavirus News Update राज्य में फिलहाल 1333 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 07:59 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 03:32 PM (IST)
Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update: गुरुग्राम बस अड्डे से 10 रूटों की बसें शुरू
Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update: गुरुग्राम बस अड्डे से 10 रूटों की बसें शुरू

गुरुग्राम, ऑनलाइन डेस्क। Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update: हरियाणा में कोरोना वायरस के शिकंजे में अभी तक 2,415 लोग आ चुके हैं जबकि 1,055 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और 27 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 1,333 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। इसके अलावा अब तक 1.90 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। देश में कोरोना वायरस के 93,322 एक्टिव केस हैं, अब तक 91,818 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 5394 लोगों की जान जा चुकी है। भारत कोरोना वायरस से प्रभावित शीर्ष 10 देशों की लिस्ट में 7वें स्थान पर आ गया है।

Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update: बस में सिर्फ 30 यात्री सफर कर सकते हैं साथ ही बीच मे किसी सवारी को नहीं बिठाया जाएगा। किराए में भी बढोत्तरी की गई है। पहले पानीपत का किराया 110 अब 190 कर दिया गया है। 1 रुपये पर किलोमीटर के हिसाब से यात्री से वसूल किया जाएगा। बस में वहीँ यात्री सफर कर सकते हैं जिन्होंने टिकट ऑनलाइन बुक करवाई हैं साथ ही थर्मल स्केनिंग एंव आईडी चेक करने के बाद यात्री को बस में प्रवेश मिल रहा हैं।  अनलॉक 1 में गुरुग्राम बस अड्डे से दस रूटों की बसें शुरू कर दी गई हैं। इनमें पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी पंचकूला, नारनोल, दादरी, भिवानी, झज्जर,हिसार ,सिरसा, रोहतक शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी