Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update : गुरुग्राम में 145 मरीज कोरोना से हुए ठीक

Gurugram Faridabad Nuh Coronavirus News Update फरीदाबाद में बुधवार को 70 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह अब तक 4723 लोग ठीक हो चुके हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:32 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:32 AM (IST)
Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update : गुरुग्राम में  145 मरीज कोरोना से हुए ठीक
Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update : गुरुग्राम में 145 मरीज कोरोना से हुए ठीक

गुरुग्राम, ऑनलाइन डेस्क। Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update : हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। अब तक यह संक्रमितों का आंकड़ा 23 हजार के भी पार पहुंच गया है, यहां अभी तक कुल 23,306 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है जिनमें से 17,667 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 5,320 मरीजों का इलाज अभी भी अस्पतालों में चल रहा है। वहीं कुल 319 लोगों की मृत्यु इस वायरस की चपेट में आने से हो चुकी है।

Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update : फरीदाबाद में बुधवार को 70 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह अब तक 4723 लोग ठीक हो चुके हैं। 170 नए कोरोना संक्रमित मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6048 हो गई है। राहत की बात यह रही कि बुधवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। पिछले दो दिनों से जिले में 200 से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे थे। अब नए मरीजों की संख्या घटी है। गुरुग्राम में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 145 मरीज स्वस्थ होने की पुष्टि करने के साथ 82 मरीज कोरोना पॉजिटिव बताए गए। एक मरीज की मौत हुई है। अब जिल में 1021 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से 793 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। सिविल सर्जन (सीएमओ) डॉ. विरेंद्र यादव ने कहा है कि जिले में अब तक 7208 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और इनमें से 6077 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 110 तक पहुंच गई है। बुधवार को 1872 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और सभी की गुरुवार को जांच रिपोर्ट आएगी। सीएमओ ने कहा कि गुरुग्राम में अभी तक 69,354 लोगों की जांच की गई हैं। सीएमओ ने कहा कि दस जगह अब दोबारा कोरोना जांच शिविर लगाए जाएंगे और अगले 14 तक चलेंगे। यह वह स्थान है जहां पर कोरोना मरीज मिल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी