गुरुग्राम में सूखा बीता जून, पटौदी-फरुखनगर पर मेहरबान रहे बादल, जानिए कब से सक्रिय होगा मानसून

इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी थी लेकिन उस लिहाज से बारिश ज्यादा नहीं हुई। तीन-चार दिन बाद रुक-रुककर बारिश का मौसम बनेगा।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 07:08 PM (IST)
गुरुग्राम में सूखा बीता जून, पटौदी-फरुखनगर पर मेहरबान रहे बादल, जानिए कब से सक्रिय होगा मानसून
गुरुग्राम में सूखा बीता जून, पटौदी-फरुखनगर पर मेहरबान रहे बादल, जानिए कब से सक्रिय होगा मानसून

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। दिल्‍ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में उमस और गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। पूरे जून माह में गुरुग्राम शहर में सिर्फ 20 एमएम बारिश ही दर्ज की गई, जबकि पटौदी-फरुखनगर पर बादल मेहरबान रहे। इन इलाकों में पूरे माह बीच-बीच में बारिश होती रही। जिला प्रशासन की राजस्व शाखा से मिली रिपोर्ट के मुताबिक फरुखनगर में जून माह में सबसे ज्यादा कुल 72 एमएम बारिश दर्ज की गई। इन जगहों पर बारिश होने के कारण गर्मी से काफी राहत मिलती रही। पटौदी में कुल 64 एमएम बारिश हुई।

मानेसर में 30 एमएम हुई बारिश

इसी तरह मानेसर में 30 एमएम बारिश हुई। वजीराबाद में 13 और सोहना में 17 एमएम बारिश हुई है। पूरे गुरुग्राम जिले में औसत 36 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस अौर न्यूनतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस रहा। 8 जुलाई तक क्षेत्र में बादल छाने व कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

पांच जुलाई से मानूसन के सक्रिय होने का अनुमान

मौसम के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काइमैट वैदर के मुताबिक पांच जुलाई से मानसून सक्रिय होने का अनुमान है। इससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होगी। हालांकि इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी थी, लेकिन उस लिहाज से बारिश ज्यादा नहीं हुई। तीन-चार दिन बाद रुक-रुककर बारिश का मौसम बनेगा।

chat bot
आपका साथी